शिमला, 25 अप्रैल-भारत के सार्वजनिक सेवा प्रसारक, प्रसार भारती ने डिजीटल स्ट्रीमिंग सेवाओं की दुनियां में ओटीटी, ओवर-द-टॉप प्लेटफार्म के क्षेत्र में कदम रखा है। प्रसार भारती द्वारा हाल ही में लॉंच किए गए ओटीटी प्लेटफार्म वेव्स पर उपभोक्ता लाईव टीवी से लेकर ऑन डिमांड वीडियोज़ तक कुछ भी देख सकते हैं। ये ओटीटी एंड्रॉयड और आई.ओ.एस. दोनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स ऐसा इकलौता प्लेटफार्म है, जहां लोगों का रेट्रो और मॉडर्न डिजिटल ट्रैंड दोनों ही एक साथ देखने को मिलेंगे। इसओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम,तेलगु, तमिल, गुजराती, पंजाबी और असमिया सहित 12 से अधिक भाषाओं में कंटेंट मिलेगा। इसके अलावा लोग 10 अलग-अलग जॉनर के कंटेंट का आनंद भी उठा सकेंगे। शुक्रवार को आकाशवाणी व दूरदर्शन द्वारा शिमला में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में हिमाचल प्रदेश आकाशवाणी व दूरदर्शन के कलस्टर हैड व उपमहानिदेशक कश्मीर सिंह ने ये जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स पर ऑन डिमांड वीडियो के अलावा फ्री-टू-प्ले गेमिंग, 65 लाइव चैनल, लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, रेडियो स्ट्रीमिंग, ऐप इंटीग्रेशन और ओ.एन.डी.सी के ज़रिए ऑनलाइन शॉपिंग सुविधा भी मिलेगी।
कश्मीर सिंह ने बताया कि ये प्लेटफॉर्म युवा कंटेंट क्रिएटर्ज़ को भी आगे बढ़ने का मौका देगा। वेव्स ऐप, ऐप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। कश्मीर सिंह ने बताया कि वेव्स को परिवार के अनुकूल मनोरंजन, शिक्षा और खरीददारी के लिए वन स्टॉप हब के रूप में डिजाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि ये प्लेटफॉर्म भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के प्रदर्शित करते हुए परिवारों, बच्चों और युवाओं के लिए स्वच्छ कटेंट प्रदान कर रहा है। इस प्लेटफार्म पर वी फॉर यू, एसएबीग्रुप और 9 एक्स मीडिया जैसे मनोरंजन नेटवर्क सहित 38 लाइव चैनल उपलब्ध हैं, इनमें न्यूज़ चैनल भी शामिल हैं। उप-महानिदेशक ने बताया ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स पर दूरदर्शन और आकाशवाणी के सभी चैनल भी उपलब्ध हैं। लाइव चैनलों के अलावा वेव्स में फिल्मों, गेम्स और लाइव इवेंट के लिए समर्पित सेक्शन सहित कई तरह की ऑन डिमांड सामग्री भी उपलब्धहै। इस मौके पर आकाशवाणी शिमला के कार्यक्रम प्रमुख अनिल वर्मा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म को विभिन्न प्लेटफार्मों पर डाउनलोड करने और इसके पहलुओं पर जानकारी दी।
इस अवसर पर पीआईबी शिमला के निदेशक प्रीतम सिंह, दूरदर्शन शिमला के अभियांत्रिक प्रमुख अनिल कुमार, दूरदर्शन शिमला की क्षेत्रीय समााचार प्रमुख व उपनिदेशक नंदिनी मित्तल, आकाशवाणी शिमला के क्षेत्रीय समाचार प्रमुख और सहायक निदेशक समाचार रितेश कपूर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।