सोलन-दिनांक 25.04.2025-उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सहकारी क्षेत्र आर्थिकी सुदृढ़ीकरण और सामाजिक सशक्तिकरण का मज़बूत आधार है। मुकेश अग्निहोत्री आज यहां 1.85 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित श्री लक्ष्मी सिंह व्यवसायिक परिसर का लोकार्पण करने के उपरांत जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री की अगुवाई में दो मिनट का मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक कायरतापूर्ण हमले में मृत दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई और उनकी आत्मिक शांति के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की गई।
उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पूर्व प्राचीन दुर्गा माता मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
मुकेश अग्निहोत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही दुःखद है। उन्होंने कहा कि हमलावरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि हमारा देश किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम है। उन्होंने आशा जताई कि केन्द्र सरकार शीघ्र ही आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करेगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है तथा लगभग एक हजार से अधिक सहकारी समितियों को कम्प्यूटरीकृत कर दिया गया है शेष का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि शीघ्र प्रदेश की सभी सहकारी समितियां ऑनलाइन होगी। उन्होंने सभी से सहकारी समितियों को सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने प्रदेश के सहकारी क्षेत्र में कार्यरत बैंकों को सहयोग देने का भी आग्रह किया। उन्होंने सहकारी समितियों से जुड़े सभी व्यक्तियों से आग्रह किया कि पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करते रहें और आमजन के विश्वास के आधार पर सहकारी क्षेत्र को और मज़बूत बनाएं।
उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन देश भर में सबसे पहले हिमाचल प्रदेश में आरम्भ किया गया था। ऊना ज़िला के निवासी हीरा सिंह द्वारा भारत की पहली सहकारी सोसायटी आरम्भ की गई थी। उन्होंने कहा कि हिमाचल की पहचान शॉल व टोपी को विश्व में प्रसिद्धि दिलवाने वाला भुट्टिकों ब्रांड भी सहकारी क्षेत्र की देन है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सहकरी क्षेत्र शिक्षा एवं दुग्ध उत्पादन के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में रोज़गार व स्वरोज़गार के अनेक अवसर सृजित कर रहा है। ऊना में प्रदेश का पहला विधि महाविद्यालय तथा बिलासपुर में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में सहकारी समितियों का विशिष्ट योगदान हैं। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में आय का मुख्य आधार सहकारी कारोबार है। महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में सहकारी क्षेत्र आर्थिकी को सम्बल प्रदान कर रहा है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारी विपणन एवं वितरण संघ सीमित द्वारा श्री लक्ष्मी सिंह व्यवसायिक परिसर के निर्माण से न केवल युवाओं को रोज़गार मिलेगा अपितु स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि इस व्यवसायिक परिसर में 42 दुकानें तथा 02 गोदाम निर्मित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सहकारी सैक्टर लगभग 55 हजार करोड़ रुपए का है और इसके माध्यम से रोज़गार, स्वरोज़गार और सेवा क्षेत्र को बल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में सहकारी क्षेत्र के माध्यम से सम्भावनाओं के नए द्वार खुलेंगे।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नगर निगम सोलन के निर्वाचन के समय किए गए वायदों को अक्षरशः पूरा किया जाएगा।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने सहकारी विपणन एवं वितरण संघ के सदस्यों को व्यवसायिक परिसर के निर्माण के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह व्यवसायिक परिसर संघ के लिए आय का साधन बनेगा साथ ही युवाओं को रोज़गार भी उपलब्ध करवाएगा।
उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र के माध्यम से शिक्षित और बेरोज़गार युवा अपनी आर्थिकी को मज़बूत बनाने का प्रयास कर सकते हैं। इस क्षेत्र में विकास की असीमित सम्भावनाएं है। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन और प्रसंस्करण इकाई के अतिरिक्त स्थानीय कच्चे माल पर आधारित लघु उद्योग सहकारी क्षेत्र में अच्छा कार्य कर सकते है।
दी सोलन तहसील सहकारी विपणन एवं वितरण संघ सीमित के अध्यक्ष मोहन लाल मेहता ने इस अवसर पर मुख्यातिथि का स्वागत किया व संघ के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर सहकारी विपणन एवं वितरण संघ सीमित सोलन द्वारा उप मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1.51 लाख रुपए का चैक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को रोगी कल्याण समिति सोलन के लिए 1.21 लाख रुपए का चैक भेंट किया गया।
नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, पार्षदगण, बघाट बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा, जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल ठाकुर, सुरेन्द्र सेठी, रमेश ठाकुर, रमेश चौहान, शिव कुमार, कुल राकेश पंत, जगमोहन मल्होत्रा, विकास काल्टा, संधीरा दुल्टा, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत सलोगड़ा के पूर्व प्रधान लक्ष्मी दत्त शर्मा, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता काप्टा सहित दी सोलन तहसील सहकारी विपणन एवं वितरण संघ सीमित के संचालक सोम दत्त शर्मा सहित संघ के निदेशक व सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
==========================================
आतंकवादी हमले में निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या के विरोध में निकाला कैंडल
मार्च
विधायक नीरज नैय्यर तथा पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने की अगुवाई
चंबा, अप्रैल 25-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या के विरोध में आज विधायक नीरज नैय्यर तथा पूर्व मंत्री आशा कुमारी की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च उपायुक्त कार्यालय परिसर से आरंभ होकर मुख्य चौक बाजार, मेडिकल कॉलेज परिसर से होते हुए इरावती होटल के समीप तक पहुँचा।
कैंडल मार्च के दौरान सभी लोगों ने इस हमले में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा शत्रु है और इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने कहा कि देशवासियों को एकजुट होकर ऐसे कायराना कृत्यों का डटकर विरोध करना चाहिए।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में सभी लोग केंद्रीय सरकार द्वारा उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों का सहयोग एवं समर्थन करेंगे।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कमल ठाकुर, महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी धर्म सिंह पठानिया, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करतार सिंह ठाकुर, महासचिव लियाकत अली खान , कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में जिलावासी उपस्थित रहे ।