ऊना, 29 अप्रैल. राज्य स्तरीय हरोली उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या(मध्योत्सव) में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिरकत की। नालागढ़ के विधायक हरदीप बावा भी उनके साथ उपस्थित रहे।
बता दें, दूसरी सांस्कृतिक संध्या पूर्णतः हिमाचली कलाकारों के नाम थी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा इस पर जोर है कि हिमाचल की प्रतिभाओं को अपने यहां अधिक से अधिक मंच मिले, उन्हें बढ़ावा दिया जाए। इस मकसद से प्रदेश में हर बड़े आयोजन में एक सांस्कृतिक संध्या पूरी तरह हिमाचली कलाकारों को सौंपने की व्यवस्था बनाने पर हमारा जोर है।
इस अवसर पर सिरमौर के काला अंब से खासतौर पर स्वर्गीय प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की विशेष प्रतिमा लेकर आए संदीप चौधरी ने उपमुख्यमंत्री को वह भेंट की। वहीं, प्रेस क्लब हरोली की समस्त कार्यकारिणी ने प्रधान गणपति गौतम की अगुवाई में उपमुख्यमंत्री को भगवान गणपति का फ्रेम्ड चित्र भेंट किया।
जिला प्रशासन ने विधायक हरदीप बावा और अन्य मेहमानों हिमाचली रीति नीति से सम्मानित किया।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रणजीत राणा, अशोक ठाकुर, विनोद बिट्टू, उपायुक्त जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, एस.डी.एम. विशाल शर्मा, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
.०.