खेल और शिक्षा के सामंजस्य से ही युवा बनते है उत्तरदायी नागरिक - डॉ. शांडिल

सोलन- दिनांक 29.04.2025-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि खेल और शिक्षा का समुचित सामंजस्य ही एक युवा को उत्तरदायी नागरिक बनाता है। डॉ. शांडिल आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में पुरूष वर्ग की ज़िला स्तरीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खेल-कूद प्रतियोगिता-2025 के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों, छात्रों, अध्यापकों एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने इससे पूर्व सभी को परशुराम जंयती की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने हम सभी को उचित मार्ग पर चलने का संदेश दिया और इस संदेश को जीवन में अपनाना चाहिए।
इस चार दिवसीय ज़िला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में ज़िला के 16 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 372 छात्र भाग ले रहे है।
डॉ. शांडिल ने कहा कि शिक्षा जहां हमे सोचने-समझने की दिशा में सफल बनाती है वहीं खेल तथा व्यायाम हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास को उचित स्तर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल एवं शिक्षा का समन्वय सफल भविष्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि अपनी शिक्षा को आत्मसात करते हुए शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें। युवा नियमित रूप से खेलों में भाग लें और भविष्य के सफल एवं उत्तरदायी नागरिक बनंे।
उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी नशे से दूर रखें। उन्होंने कहा कि समाज से नशे जैसे कुरीति को दूर रखने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा ताकि युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे जैसी सामाजिक बुराई की रोकथाम के लिए पूर्ण रूप से सजग है और सभी स्तरों पर कार्य किया जा रहा है। इस दिशा में ज़िला प्रशासन, पुलिस बल एवं अन्य को उचित निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से ऐसे पाठ्यक्रम कार्यान्वित कर रही है जिससे युवाओं के लिए बेहतर रोज़गार व स्वरोज़गार के अवसर सृजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के समय में तकनीकी शिक्षा पाठ्यक्रम में गुणात्मक सुधार लाकर युवाओं को और बेहतर रोज़गार प्रदान किया जा सकता है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में इलेक्ट्रिक वाहन मैकेनिक, रखरखाव मैकेनिक, सौर ऊर्जा तकनीशियन इत्यादि के पाठ्यक्रम भी सरकार द्वारा आरम्भ किए जा रहे हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि सोलन ज़िला में चरणबद्ध विकास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर आयोजन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा ने इस अवसर पर मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए अवगत करवाया कि सोलन ज़िला में 24 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से युवाओं को बेहतर तकनीकी शिक्षा प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर जोगिन्द्र केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षद रजत थापा व विजय ठाकुर, ग्राम पंचायत सलोगड़ा के पूर्व प्रधान लक्ष्मी दत्त, वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष बरमानी, रोगी कल्याण समिति के सदस्य विनेश धीर, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी डॉ. अजय सिंह, कांग्रेस पार्टी के अंकुश सूद, सन्धीरा दुल्टा, वर्ग अनुदेशक परेश शर्मा, ज़िला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी सहित प्रशिक्षक, खिलाड़ी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

========================================

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री की सोलन में प्रैस वार्ता

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भारतीय नागरिकों की नृशंस एवं कायरतापूर्ण हत्या पूरे देश के लिए दुःख का क्षण है और पूरा देश इस कायर कृत्य की निंदा कर रहा है।
डॉ. शांडिल आज सोलन में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई है ताकि पहलगाम आंतकवाद हमले पर विचार-विमर्श कर पूरे देश की ओर से समुचित उत्तर दिया जा सके।
डॉ. शांडिल ने कहा कि ऐसे हमले हमें यह याद दिलाते हैं कि राष्ट्र हित में अपने नागरिकों की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि ऐसे हमलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाना आवश्यक है। उन्होंने ग्राम रक्षा समितियों के बेहतर उपयोग पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में कांग्रेस पार्टी और प्रदेश सरकार पूरी तरह केन्द्र के साथ है और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सजग है।
डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न विकास संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और वित्तीय दुश्वारियों के बावजूद भी विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर तकनीक को उचित स्तर तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश में इस वर्ष सभी चिकित्सा महाविद्यालयों और 69 नागरिक अस्पतालों, क्षेत्रीय अस्पतालों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आधुनिक मशीनें स्थापित करने पर 1730 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन सहित विभिन्न अन्य अस्पतालों में एम.आर.आई. मशीन स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। आई.जी.एम.सी. शिमला में पेट स्कैन सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के खाली पड़े पद भरे जा रहे हैं।
डॉ. शांडिल ने कहा कि सोलन के कथेड़ में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय अस्पताल का कार्य 50 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुका है और अब तक निर्माण कार्य पर 62 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 11 माह की अवधि में इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी पात्र व्यक्तियों तक सामाजिक सुरक्षा सेवाओं की पहुंच बनाने के लिए कृत संकल्प है। गत दिवस ही मुख्यमंत्री द्वारा लोगों को अपने घर से ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए ई-कल्याण पोर्टल का प्रयोग किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के लिए सामाजिक सुरक्षा एक महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व है और यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि पात्र व्यक्तियों को बिना देरी के सुविधा एवं धनराशि प्राप्त हो।
डॉ. शांडिल ने कहा कि गत वर्ष प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर 1410 करोड़ रुपए खर्च कर 08 लाख 24 हजार 928 लोगों को लाभ दिया गया। इस वर्ष 37 हजार नए पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाने पर अतिरिक्त 67 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में गत दो वर्ष से अधिक के कार्यकाल में 172 करोड़ रुपए व्यय कर 51570 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य कल्याण योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया है।
उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाए और पूर्व की भांति प्रदेश सरकार को उचित फीडबैक देते रहें ताकि सकारात्मक बदलाव किए जा सकंे।