राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) घुमारवीं के तत्वावधान आयोजित हो रही 18वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) का के तीसरे दिन अलग अलग खेलों के सेमीफाइनल मैच हुए।

BILASPUR, 29.04.25-: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) घुमारवीं के तत्वावधान आयोजित हो रही 18वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) का के तीसरे दिन अलग अलग खेलों के सेमीफाइनल मैच हुए। वहीं दौड़ प्रतियोगिताएं भी हुई। सौ मीटर दौड़ में आईटीआई बिलासपुर का मनीष शर्मा प्रथम रहे। बरठीं आइटीआई का शिवम द्वितीय व प्रांजलि आईटीआई का संजीव तृतीय रहा। दो सौ मीटर दौड़ में बरठीं आईटीआई का अमित प्रथम न्यू डोगरा आईटीआई का नीरज द्वितीय, आईटी स्वारघाट का विजय तृतीय रहा। वहीं अन्य खेलों के फाइनल मैच मंगलवार को होंगे।

खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने प्रतियोगिता में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के माध्यम से ही संभव है। मंत्री धर्माणी ने कहा, "युवा शक्ति समाज की रीढ़ है। आज के युवा कल एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।"

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान युग कला और कौशल का है। इसलिए विद्यार्थियों को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ टीम वर्क और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को भी विकसित करना चाहिए, ताकि वे वैश्विक स्तर पर अपना प्रभाव छोड़ सकें।

प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित की गईं। बास्केटबॉल फाइनल में मां संतोषी आईटीआई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गवर्नमेंट आईटीआई बिलासपुर को हराकर विजयी बनने का गौरव हासिल किया। वहीं, कबड्डी के फाइनल में न्यू डोगरा आईटीआई बिलासपुर और प्रांजलि प्राइवेट आईटीआई घुमारवीं की टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने भी रोमांचक मुकाबलों का आनंद लिया और खिलाड़ियों के जज्बे की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर विभिन्न आईटीआई संस्थानों के प्रधानाचार्य, खेल प्रशिक्षक, शिक्षकगण, विद्यार्थी, अभिभावक और स्थानीय गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन में करण ढटवालिया समेत अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। सभी ने प्रतियोगिता के उत्कृष्ट आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की और प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। पूरे आयोजन स्थल पर उत्साह और ऊर्जा का अद्वितीय वातावरण बना रहा।

यह प्रतियोगिता 29 अप्रैल तक चलेगी। समापन समारोह में चीफ इंजीनियर रजनीश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान करेंगे।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना तथा नेतृत्व और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमताओं का विकास करना है।

=====================================

राहुल कुमार ने बिलासपुर के उपायुक्त का कार्यभार संभाला

बिलासपुर, 28 अप्रैल:हिमाचल प्रदेश कैडर के 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी राहुल कुमार ने सोमवार शाम को जिला बिलासपुर के उपायुक्त (DC) के पद का कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत जिला कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

राहुल कुमार इससे पूर्व सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल में उपमंडल अधिकारी (SDM), हिम ऊर्जा (HIMURJA) में कार्यकारी अधिकारी ( Executive Officer), एडीसी कांगड़ा तथा लाहौल-स्पीति जिले में उपायुक्त (DC) के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। अपने पूर्व पदों पर रहते हुए उन्होंने प्रशासनिक दक्षता, पारदर्शिता और जनकल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।लोकसभा चुनाव 2024 में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राहुल कुमार को भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया गया है।