चण्डीगढ़, 29.04.25- : जनकल्याण के उद्देश्य हेतु महाराजा अग्रसेन सेवा संगठन, मनीमाजरा की तरफ से बारहवां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर के दौरान करीब 315 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर केंद्रीय पूर्व मंत्री पवन कुमार बंसल एवं ब्रह्मऋषि बावरा जी महाराज की शिष्या स्वामी अमृता दीदी बतौर मुख्य अतिथि एवं डीएसपी विजय पाल सिंह, एसएचओ दीपेंद्र, समाजसेवी मनीष बंसल बतौर विशेष अतिथि उपस्थित हुए। इस शिविर में पंचकूला सेक्टर 7 से आए जसपाल सिंह ने 116 वीं बार तथा हरियाणा एजुकेशन डिपार्टमेंट के टीचर सचिन कुमार ने 36 वीं बार रक्तदान कर महादान किया। रक्तदान करने वालों को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था के चेयरमैन सतबीर गर्ग ने बताया कि संगठन महाराजा अग्रसेन के बताएं मार्ग पर चलने का प्रयास करती है पिछले करीब 12 वर्षों से रक्तदान शिविरों को आयोजन कर रहे हैं। इसके अलावा संगठन की तरफ से समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए भंडारों का आयोजन, गरीब कन्याओं के विवाह के साथ-साथ अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाए जाते हैं ताकि समाज में समानता एवं एवं युवाओं में धार्मिक प्रवृत्ति का संचार बढ़ता रहे। इस मौके पर प्रधान नेम चंद गुप्ता, पूर्व मेयर गुरचरण दास काला, चंडीगढ़ व्यापार मंडल के प्रधान संजीव चड्ढा एवं वरिंद्र बंसल, उमेश सूद, मुकेश बंसल, कालका से विजय बंसल, राजेंद्र गर्ग, प्रदीप बागरा, नितिन ,धर्मपाल, सत्यनारायण बंसल, राज मित्तल, दीप चंद गोयल, सुभाष जैन, श्यामलाल (मोड़), सुशील अग्रवाल,बृज मोहन गुप्ता,श्री निवास कासल,दयाल शरण,संजय गर्ग, वीरेंद्र बंसल, विशाल गुप्ता, हरिंद्र, देवेन्द्र, बालकृष्ण, प्रवीण मित्तल, तिलक, देवराज, सुशील गर्ग, गौरव गर्ग, सुशील अग्रवाल, मलकीत सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।