मोहाली, 15 10.24- : जनरल हॉस्पिटल मोहाली के सहयोग से इनरव्हील क्लब, मोहाली ब्लिसफुल, डिस्ट्रिक्ट 308, मोहाली द्वारा एक ब्लड कैंप का आयोजन होमलैंड हाइट्स, मोहाली के परिसर में लगाया गया जिसमें 22 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर क्लब की प्रेजिडेंट आशा सूद, विजय सूद, आदर्श मोहिंदर, रविंदर कौर आदि उपस्थित रहे।