संविधान दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने दिलाई शपथ

बिलासपुर 26 नवंबर-संविधान दिवस के अवसर पर आज उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने डीसी कार्यालय परिसर में कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भारत के संविधान की उद्देशिका को सर्वोपरि रख कर उसकी भावना के अनुरूप काम करने की शपथ दिलाई।

उन्होंने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की शपथ दिलवाने का उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

============================

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस
BILASPUR, 26.11.24-खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर परविंदर सिंह के दिशा निर्देशानुसार आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भेडी में किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य लखमी चदेल द्वारा की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य खंड झड़ूता से स्वास्थ्य शिक्षक दीप कुमार व कमल कुमार उपस्थित हुए कमल कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य से संबंधित रोगो उनमे हो रहे हार्मोनल परिवर्तनों के बारे में तथा समय पर उनका उपचार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम 7 जनवरी 2014 को भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया। किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में 10 से 19 वर्ष तक की आयु के किशोर किशोरियों को शामिल किया गया है। इसमें सभी लड़के लड़कियों चाहे व ग्रामीण क्षेत्र के हो चाहे शाहरी क्षेत्र के हो उनको शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर किशोरियों को 6 पहलुओं पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जिसमें पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, चोट एवं हिसा, प्रजनन स्वास्थ्य ,नशा, रक्त अल्पता,तथा गैर संचारी रोगों पर विस्तृत जानकारी दी जाती है। सभी किशोर किशोरिया शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ताकि वह अपनी पूरी ऊर्जा का सही प्रयोग करें सके । इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षक ने दीप कुमार ने कहा कि कुछ समय से कुछ युवा बच्चे नशे की चपेट में आ रहे हैं जिससे वह अपने परिवार व समाज के लिए एक चिंता का विषय बन गया है। नशा चाहे किसी भी प्रकार का हो शरीर के लिए घातक है। स्कूली छात्रों को संबोधित करते हुए बताया गया कि वह बाहर से किसी भी प्रकार का भोजन जैसे फास्ट फूड का प्रयोग ना करें इससे शरीर में कई प्रकार की बीमारियां जैसे वजन बढ़ना,मोटापा, गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, रक्तचाप, कैंसर आदि को जन्म देता है जिनकी शुरुआत किशोरावस्था से ही होने लगती है शारीरिक श्रम तथा स्वस्थ जीवन शैली ही व्यक्ति के स्वस्थ को अच्छा बना सकती है। स्वास्थ्य शिक्षक दीप कुमार ने कहां की देश भर में किशोरावस्था में प्रतिवर्ष होने वाली मौतों के लिए किशोर की आपसी हिसा, पानी में डूबना,आत्महत्या डिप्रेशन, एचआईवी/ एड्स एक मुख्य कारण बनता जा रहा है। एड्स और टीबी पर भी विस्तार से जानकारी दी इस समय बच्चों को सही मार्गदर्शन देने की आवश्यकता होती है। इस कार्यक्रम में किशोरो से जुड़ी हुई स्वास्थ्य समस्याएं व उनसे जुड़ी मिथ्या धारों पर काउंसलिंग की जाती है और उनका निदान करने की कोशिश की जाती है। इन कार्यक्रमों को सफल करने के लिए किशोर किशोरियों को स्कूलों में एनीमिया दूर करने के लिए आयरन (विपस) की गोली सप्ताह में एक बार दी जाती है इस तरह मेंस्ट्रूअल हाइजीन प्रोग्राम के अंतर्गत किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन दिए जाते हैं ताकि वह अपनी स्वच्छता बनाए रखें। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं मे मानसिक रोग के लक्षण जैसे मन का बेचैन होना, ध्यान केंद्रित न कर पाना, समाज परिवार और दोस्तों से दूर रहना,अत्यधिक चिंता, शरीर मे थकान और ऊर्जा में कमी ,हर समय उदास रहना, अपराध की भावना महसूस करना जैसी मानसिक समस्या होने पर 14416 टोल फ्री नंबर पर अपने मानसिक रोगों से छुटकारा पाने के लिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में सीएचओ नीतिका और आशा सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रही।इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा भाषण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर वशीका, द्वितीय स्थान पर दीपिका ,तीसरे स्थान पर अंकित रहे इस तरह पोस्ट में मेकिंग में अंकित शर्मा प्रथम स्थान पर, दूसरे स्थान पर मधुबाला ,तीसरे स्थान पर शिव कुमार सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।

========================================

राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसम्बर] 2024 को

बिलासपुर 26 नवम्बर- सचिव (सीनियर सिविल जज)] जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, बिलासपुर सुश्री मनीषा गोयल ने बताया कि बिलासपुर जिला के विभिन्न न्यायालय परिसरों में 14 दिसम्बर, 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 14 दिसम्बर, 2024 को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर बिलासपुर] घुमारवीं तथा झंडुता न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूर्व मुकदमेबाजी और लंबित मामले लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में बैंक से सम्बंधित मुकदमे] श्रम विवाद के मामले] बिजली व पानी के बिल] वैवाहिक विवाद के मामले लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों के न्यायालय में उपरोक्त श्रेणी में से लंबित मामले है] वह न्यायालय में अपने मामले को लोक अदालत में लगवा सकता है । कहा कि कोई इच्छुक व्यक्ति जिसका उपरोक्त श्रेणी में से मामला कोर्ट में विचाराधीन नहीं है] अगर वह अपना मामला लोक अदालत में लगवा कर आपसी समझौते पर आधारित फैसला प्राप्त करना चाहता है] तो वह आवेदन कर सकता है।
उन्होंने बताया कि मोटर व्हीकल चालान के मामलो ऑनलाईन] ई-पे ¼eCourt Digital Payment½के माध्यम से व न्यायालय में आकर लोक अदालत से पूर्व भी निपटाया जा सकता है।
सचिव (सीनियर सिविल जज) जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर ने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की निशुल्क कानूनी सहायता या सलाह के लिए प्राधिकरण के हैल्पलाईन नंबरों] टोल फ्री नंबर 15100 हि. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण] शिमला] सचिव (सीनियर सिविल जज) जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर 01978 221452] उपमंडलीय विधिक सेवा समिति] बिलासपुर के दूरभाष नंबर 01978 224887 और उपमंडलीय विधिक सेवा समिति] घुमारवीं के दूरभाष नंबर पर 01978 254080 पर संपर्क कर सकता है। इसके आतिरिक्त कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण बिलासपुर की email id- Secy-dlsa-bil-hp@gov-in पर भेज सकता है। अगर कोई व्यक्ति अपनी समस्या ऑनलाइन भेजना चाहता है तो वह राष्ट्रीय विधिक सेवाएँ प्राधिकरण] नई दिल्ली की वेबसाईट पर जा कर ऑनलाईन आवेदन कर सकता है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण] बिलासपुर] हि. प्र. के दूरभाष नम्बर 01978-221452 पर संपर्क किया जा सकता है या फिर अपने वकील के ज़रिए आवेदन किया जा सकता है।