विद्यार्थी ऋण योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें बैंकर्स : अपूर्व देवगन
जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित
मंडी, 25 दिसंबर। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में बैंकों के सहयोग को बेहद महत्वपूर्ण बताया। वह उपायुक्त कार्यालय सभागार में मंडी जिला की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैंक अधिकारियों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने में सहयोग का आग्रह किया।उन्होंने बैंकर्स का आह्वान किया कि वित्तीय जागरूकता शिविरों में विद्यार्थी ऋण योजनाओं विशेषकर यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें,ताकि गरीब वर्ग के बच्चों की इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने वित्तीय जागरूकता शिविरों में पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकायों के प्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने निर्देश दिए।उपायुक्त ने एस सी एस टी निगम के पास लंबित मामलों को बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर शीघ्र प्रोसेस करने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने कहा कि बैंकों के लिए जो भी लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, उन्हें आपसी समन्वय से हासिल करें। सभी अधिकारी व बैंकर्ज मिलकर इसके लिए कार्य करें। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को इससे जोड़ने की दिशा में कार्य करने को भी कहा । उन्होंने डिजिटल इको सिस्टम के तहत जिला मंडी के शत प्रतिशत सेविंग अकाउंट्स की डिजिटल कवरेज करने के लिए सभी बैंकर्स की बधाई दी।
उन्होंने वर्ष 2025-26 के लिए 4210 करोड़ रुपए के संभावित लिंक्ड क्रेडिट प्लान(PLP) की भी लॉन्चिंग की। जिसमें कृषि क्षेत्र पर 2240 करोड़,माइक्रो , स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज (MSME) के लिए 1414 करोड़ तथा अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिए 554 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है।
उपायुक्त ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आर सेटी की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की भी अध्यक्षता की।
भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी भरत राज आनंद ने रिजर्व बैंक की गाइडलाइन बारे बैंकर्स को अवगत करवाया तथा उनका आह्वान किया कि लोगों को डिजिटल फ्रॉड बारे जागरूक करें तथा लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की।
पंजाब नेशनल बैंक के मंडी मंडल के मुख्य प्रबंधक डी.आर.शर्मा ने उपायुक्त ,सभी बैंकों एवं विभागों के अधिकारियों का स्वागत किया तथा बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार ने तिमाही प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में पहली जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक मंडी जिला मे कुल 2477.80 करोड़ के ऋण वितरित किए गए हैं, जो वार्षिक लक्ष्य 4850 करोड़ रुपये का 51.09 फीसदी है । इसमें कृषि क्षेत्र मे 877.40 करोड़, उद्योग एवं व्यवसाय क्षेत्र मे 737.92 करोड़ , अन्य प्राथमिकता क्षेत्र मे 117.50 करोड़ तथा गैर प्राथमिकता क्षेत्र मे 744.96 करोड़ के ऋण वितरित किए गए हैं।
बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष पल वर्मा,नगर निगम मंडी के आयुक्त एच.एस.राणा, आई आई टी मंडी के रजिस्ट्रार सुधीर कुमार पांडे, डीडीएम नाबार्ड राकेश वर्मा सहित सभी बैंकों के प्रबंधक और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
=======================================
फीचरः प्रदेश सरकार के प्रोत्साहन से जरूरतमंद युवाओं को उच्चतर शिक्षा के लिए खुली नई राहें
- दिव्यांग छात्रों को स्कूली शिक्षा से लेकर व्यावसायिक कोर्स के लिए प्रदान की जा रही छात्रवृत्ति
मंडी, 25 दिसंबर, 2024-प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं युवाओं का भविष्य संवारने की दिशा में कारगर सिद्ध हो रही हैं। विशेष तौर पर दिव्यांग व जरूरतमंद वर्गों के बच्चों के लिए इन योजनाओं के माध्यम से उच्चतर व व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में नई राहें खुली हैं।
दिव्यांग छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत बोर्ड व विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त निजी व सरकारी शैक्षणिक संस्थानों से नियमित शिक्षा ग्रहण कर रहे 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले छात्रों को बिना किसी आय सीमा के मासिक दरों पर छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। इसके तहत पहली से पांचवीं कक्षा तक दिवस छात्रों को 625 रुपए तथा छात्रावास में रहने वालों को 1875 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं। छठी से आठवीं कक्षा तक क्रमशः 750 रुपए व 1875 रुपए, नवीं व दसवीं कक्षा में क्रमशः 950 रुपए व 1875 रुपए, जमा एक व जमा दो कक्षा के लिए दिवस छात्रों को 1250 रुपए प्रतिमाह व छात्रावास वाले छात्रों को 2500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
योजना के तहत जमा दो कक्षा के बाद डिप्लोमा कोर्स तथा कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में स्नातक के लिए पात्र दिव्यांग छात्रों को 1875 रुपए (दिवस) व 3750 रुपए (छात्रावास) की छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। एलएलबी, बीएड, एमए, एमएससी, एमएड, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स के लिए क्रमशः 2250 रुपए और 3750 रुपए तथा बी.ई., बी.टेक.,एमबीबीएस कोर्स के लिए दिव्यांग (दिवस) छात्रों को 3750 रुपए तथा छात्रावास में रहने वालों को 5000 रुपए मासिक प्रदान किए जा रहे हैं।
मंडी जिला के लिए इस योजना के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष में 21 लाख 35 हजार रुपए का बजट प्राप्त हुआ है। इसमें से योजना के तहत अभी तक 111 पात्र दिव्यांग छात्र-छात्राओं को 11,29,145 रुपए की राशि प्रदान की जा चुकी है।
इसके अतिरिक्त कम्प्यूटर एप्लीकेशन व समवर्गीय क्रिया-कलापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विधवा अथवा परित्यक्ता महिलाएं एवं दिव्यांगजन को शामिल किया गया है। इन वर्गों से संबंधित 18 से 35 वर्ष आयु तक के अभ्यर्थी योजना का लाभ उठा सकते हैं। अभ्यर्थी बी.पी.एल. परिवार से संबंधित होना चाहिए अथवा उनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपए से कम होनी चाहिए। ऐसे सभी पात्र लाभार्थियों को एक वर्षीय डी.सी.ए. व पी.जी.डी.सी.ए. का कोर्स निःशुल्क करवाने का प्रावधान योजना में किया गया है।
यह कोर्स चुनिंदा संस्थानों के माध्यम से करवाया जाता है। कोर्स के लिए संस्थान को 1200 रुपए की मासिक दर से प्रशिक्षण फीस सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वहन की जाती है। प्रशिक्षणार्थियों को एक हजार रुपए व दिव्यांग छात्रों को 1200 रुपए की दर से मासिक कौशल भत्ता भी रोजगार कार्यालय के माध्यम से प्रदान किया जाता है।
कोर्स उत्तीर्ण करने के उपरांत लाभार्थियों को छह माह तक सरकारी अथवा गैर-सरकारी संस्थाओं में प्लेसमेंट के तहत कार्य अनुभव का अवसर प्रदान किया जाता है। इस दौरान उन्हें 1500 रुपए प्रतिमाह और दिव्यांग प्रशिक्षणार्थी को 1800 रुपए की दर से मासिक छात्रवृत्ति वजीफे के रूप में प्रदान की जाती है। वर्ष 2023-24 में 365 लाभार्थियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण व छह माह का कार्य अनुभव प्रदान किया गया।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि सामाजिक कल्याण के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। मंडी जिला में इन योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं।
============================================
आज दिनांक 25-12-2024 को क्रिसमस दिवस के उपलक्ष्य में 100-days Intensified Campaign for TB Elimination के अन्तर्गत जनभागीदारी के तहत ज़िला मंडी के पड्डल ग्राउंड में DC-11 तथा Health- 11 के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन माननीय उपायुक्त ज़िला मंडी श्री अपूर्व देवगन (भा० प्र० से०) द्वारा किया गया ।
MANDI, 256.12.24-आज दिनांक 25-12-2024 को क्रिसमस दिवस के उपलक्ष्य में 100-days Intensified Campaign for TB Elimination के अन्तर्गत जनभागीदारी के तहत ज़िला मंडी के पड्डल ग्राउंड में DC-11 तथा Health- 11 के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन माननीय उपायुक्त ज़िला मंडी श्री अपूर्व देवगन (भा० प्र० से०) द्वारा किया गया ।
इस क्रिकेट मैच में उपयुक्त मंडी के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारीयों तथा कर्मचारियों व स्वस्थ्य विभाग के चिकित्सकों तथा स्वस्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत क्रिकेट मैच के साथ-साथ माननीय उपायुक्त ज़िला मंडी श्री अपूर्व देवगन (भा० प्र० से०) के द्वारा आये हुए सभी अधिकारीयों/कर्मचारियों तथा अन्य लोग जो भी वहाँ पर मौजूद थे को क्षय रोग को जड़ से खत्म करने को जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शपथ दिलाई गई।
ज़िला क्षय रोग अधिकारी मंडी (डॉ अरिंदम रॉय) द्वारा सभी लोगों से अपील की गई, कि सभी जन अपने ज़िला को, प्रदेश को तथा देश को क्षय रोग से मुक्त करने करने के लिए हर सम्भव में अपना सहयोग प्रदान करें
डीसी 11 की टीम मैच की विजेता रही।
हेमराज को मैंन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।