कड़साई की महिलाओं ने ली मोमबत्ती बनाने की टेªनिंग
आरसेटी ने आयोजित किया 10 दिवसीय शिविर

हमीरपुर 25 दिसंबर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा बड़सर उपमंडल के गांव कड़साई में स्थानीय महिलाआंे के लिए आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हो गया। इसमें महिलाओं को मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मट्टनसिद्ध स्थित आरसेटी के परिसर में आयोजित समापन समारोह में संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना और अन्य अधिकारियों ने प्रतिभागी महिलाओं के साथ संवाद किया। इस अवसर पर अजय कुमार कतना ने महिलाओं को अपना उद्यम स्थापित करने या कारोबार आरंभ करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं बैंकों के ऋण योजनाओं और विभिन्न विभागों की सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने उद्यम स्थापित कर सकती हैं। महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। समापन अवसर पर शिविर के मूल्यांकनकर्ता आरएस कलोत्रा और ललिता शर्मा तथा आरसेटी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

=========================================

सीसीटीवी, एलईडी, जनरेटर और लाइट्स इत्यादि के लिए निविदाएं 6 जनवरी तक

हमीरपुर 25 दिसंबर। जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न समारोहों जैसे-गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, हिमाचल दिवस और अन्य कार्यक्रमों के दौरान सीसीटीवी, एलईडी, जनरेटर, फ्लड लाइट्स, पेयजल टैंकर, विद्युत हीटर और अन्य उपकरणों की आपूर्ति या इन्हें आयोजन स्थल पर स्थापित करने के लिए तीन अलग-अलग सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। ये निविदाएं 6 जनवरी सुबह 11 बजे तक उपायुक्त हमीरपुर के सहायक आयुक्त कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए।
सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने बताया कि निविदाओं के नियमों एवं शर्तों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
========================================

स्वस्थ-समृद्ध भारत की पहल है ‘प्रकृति परीक्षण’*
जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सुमन ने बताया कि आयुष मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान 'देश का प्रकृति परीक्षण अभियान', लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है क्योंकि अधिक से अधिक नागरिक इस पहल से जुड़ रहे हैं। आज तक, इस अभियान में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जिसमें कुल 65 स्वयंसेवक जिला चंबा में इसके प्रचार-प्रसार के प्रयासों को सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रहे हैं।
इस अभियान का उद्देश्य व्यक्तियों को उनकी अद्वितीय आयुर्वेदिक प्रकृति (मन-शरीर की संरचना) को समझने में सक्षम बनाना है, जिसके अंतर्गत 9000 प्रतिभागी पहले ही अपनी प्रकृति परीक्षण (मूल्यांकन) पूरा कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त, 807 नागरिकों ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेदिक सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया है, जो इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन की एक आशाजनक शुरुआत है।
जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सुमन ने इस पहल के बढ़ते प्रभाव पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, कि हमें अब तक जो प्रतिक्रिया मिली है, वह हमारे दैनिक जीवन में आयुर्वेद के प्रति बढ़ती जागरूकता और स्वीकृति का प्रमाण है। प्रकृति परीक्षण में भाग लेने वाला और व्यक्तिगत स्वास्थ्य दृष्टिकोण अपनाने वाला प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान दे रहा है।
'देश का प्रकृति परीक्षण अभियान' का उद्देश्य नागरिकों को उनकी प्रकृति के आधार पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करना है, जिससे बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलेगी और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा। जिसमें प्रकृति प्रमाणपत्रों का सबसे बड़ा ऑनलाइन फोटो एलबम और स्वास्थ्य अभियान के लिए सबसे ज़्यादा प्रतिज्ञाएँ शामिल हैं, जो इसके प्रभाव को और बढ़ाएँगे।
ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आयुर्वेद प्रत्येक नागरिक की स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती की यात्रा का अभिन्न अंग बन जाए।
======================================
30 और 31 दिसंबर को आयोजित होंगी राजस्व लोक अदालतें - जिला राजस्व अधिकारी
चंबा, 25.12.24-ज़िला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद सांख्यान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुरूप प्रत्येक माह के अंतिम दो कार्य दिवस को राजस्व लोक अदालत के रूप में मनाने के लिए 30 और 31 दिसंबर को चंबा ज़िला के विभिन्न स्थानों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान ज़िला में सभी तहसील व उप तहसील स्तर पर चिन्हित किए गए स्थानों में लोगों के लंबित इंतकाल, तकसीमों, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा।
जगदीश चंद सांख्यान ने चिन्हित स्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील चंबा के तहत 30 दिसंबर को पटवार भवन साच स्थित ओबड़ी, पटवार भवन चंबा -1, वहीं 31 दिसंबर को पटवार भवन मंगला व पटवार भवन बरौर में इंतकाल व तकसीम के मामले निपटाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि तहसील भरमौर के तहत 30 दिसम्बर को पटवार भवन भरमौर व तहसील कार्यालय भरमौर जबकि 31 दिसम्बर को तहसील कार्यालय भरमौर व पटवार भवन खणी में इंतकाल व तकसीम की जायेगी।
इसी तरह तहसील होली के तहत 30 दिसंबर को तहसील कार्यालय होली व पटवार भवन गरोला तथा 31 दिसंबर को तहसील कार्यालय होली व पटवार भवन सांह में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा।
इसी तरह तहसील भटियात के तहत 30 दिसंबर को पटवार भवन चुवाड़ी तथा 31 दिसंबर को पटवार भवन परछोड़ में लंबित इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।
तहसील सिहुंता के तहत 30 को पटवार भवन धुलारा व तहसील कार्यालय सिहुंता तथा 31 दिसंबर को तहसील कार्यालय सिहुंता व पटवार भवन टुंडी में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उप तहसील ककीरा के तहत 30 दिसंबर को उप तहसील कार्यालय ककीरा व 31 दिसंबर को पटवार भवन नैनीखड में मामलों का निपटारा किया जाएगा।
तहसील चुराह के अंतर्गत 30 दिसंबर को तहसील कार्यालय चुराह में इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।
इसी तरह तहसील सलूणी के अंतर्गत 30 और 31 दिसंबर को तहसील कार्यालय सलूणी में उक्त मामलों का निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तहसील डलहौजी के अंतर्गत 30 दिसंबर को तहसील कार्यालय डलहौजी और 31 दिसंबर पटवार भवन बनीखेत में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा।
इसी तरह तहसील पांगी के तहत 30 दिसंबर को विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग साच तथा 31 दिसंबर को तहसील कार्यालय पांगी स्थित किलाड व क्षेत्रीय कानून कार्यालय किलाड में इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उप तहसील धरवाला में 30 दिसंबर को पटवार भवन बकाण और 31 दिसंबर को पटवार भवन सुनारा में भी इंतकाल और तकसीमों का निपटारा किया जाएगा।
30 दिसंबर को उप तहसील कार्यालय भलेई में तथा 31 दिसंबर को उप तहसील कार्यालय तेलका में और उप तहसील पुखरी के तहत 30 दिसंबर को उप तहसील कार्यालय पुखरी में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा।
ज़िला राजस्व अधिकारी ने लंबित राजस्व मामलों से संबंधित हितधारकों से आह्वान किया है कि वे निर्धारित स्थल पर पैरवी हेतू अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाएं ।
=====================================

विधान से समाधान कार्यक्रम के तहत विधिक सेवा जागरूकता शिविर आयोजित

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निखिल अग्रवाल ने की अध्यक्षता

चम्बा, 25 दिसंबर-ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सौजन्य से आज ग्राम पंचायत ओडा में “विधान से समाधान” कायर्मक्रम के अंतर्गत महिलाओं के हितार्थ कानूनी एवं लाभकारी योजनाओं के दृष्टिगत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण निखिल अग्रवाल ने की।

शिविर की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने नालसा के तहत लोगों को कानून संबंधी उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की ।

उन्होंने घरेलू हिंसा अधिनियम,सूचना का अधिकार अधिनियम-2005, मौलिक अधिकार, अधिनियम,उपभोक्ता संरक्षण,सूचना का अधिकार, शिक्षा के अधिकार अधिनियम, वूमेन हेल्पलाइन नंबर व महिलाओं से जुड़े विभिन्न अधिकारों और कर्तव्य के बारे में विस्तृत रूप से बताया।

कार्यक्रम में अधिवक्ता सुनीता कुमारी और गजेंद्र कौर ने दहेज उत्पीडन, घरेलू हिंसा, छेडखानी, नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 तथा नालसा और राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान से चलाए गए कार्यक्रम “विधान से समाधान” के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

शिविर में खंड चिकित्सा अधिकारी नवदीप राठौर ने स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित जानकारी देने के साथ विभागीय योजना का ब्यौरा भी रखा।

कार्यक्रम में अधीक्षक कार्यालय जिला पंचायत विजय कुमार व राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।