बिलासपुर 7 फरवरी:नगर नियोजन, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने वीरवार को विकासखंड घुमारवीं की ग्राम पंचायत कसारू में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव और पंचायत का एक समान विकास सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विकास परियोजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सशक्त बनाया जाएगा ताकि आमजन को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

मंत्री राजेश धर्मानी ने जन समस्याओं का समाधान करते हुए कई परियोजनाओं की घोषणा की:

इस अवसर पर मंत्री ने छंजयार से सिद्ध बाबा गोदड़ नाथ जी मंदिर तक जाने वाली सड़क का उद्घाटन किया, जिसका निर्माण लगभग 20 लाख रुपए की लागत से किया गया है। यह सड़क न केवल श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी लाभान्वित करेगी।

इसके अतिरिक्त, कठलग़ स्कूल में बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई, जिससे युवाओं को खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

मंत्री ने कहा कि कसारू, पटा और सेऊ पंचायत के मध्य करयालग-सोहल चैडी के समीप आईटीआई भवन के लिए भूमि स्थानांतरित कर दी गई है और निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। कहा कि तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जिससे स्थानीय युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और जलापूर्ति की सुविधा को बेहतर बनाने के प्रयास:
मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए 64 करोड़ रुपए की लागत से 132 केवी का एक बड़ा सब-स्टेशन स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस सब-स्टेशन के बनने से घुमारवीं, झंडुता और सदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही, क्षेत्र की उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं को भी निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलने से पानी की किल्लत दूर होगी।

सड़क और अन्य संपर्क मार्गों के लिए धनराशि का आवंटन:
मंत्री ने बताया कि गांव बबेली में सड़क निर्माण के लिए लगभग 35 लाख रुपए तथा सेन बस्ती में सड़क निर्माण हेतु लगभग 15 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, अन्य ग्रामीण संपर्क मार्गों, पुलियों और शमशान घाटों तथा शेड निर्माण के लिए भी लगभग 20 लाख रुपए की धनराशि व्यय की गई है।

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के संतुलित विकास के प्रति प्रतिबद्धता:
मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से स्थानीय जनता को आवागमन में सुविधा होगी और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और पंचायत का संतुलित विकास किया जाएगा।

स्थानीय लोगों से विकास योजनाओं का लाभ उठाने की अपील:
मंत्री ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे सरकार की विकास योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं और अपने क्षेत्र के उन्नयन में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी नई योजनाएं लागू की जाएंगी, जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो।

इस अवसर पर उपस्थित लोग:
इस अवसर पर कसारू पंचायत के प्रधान अंजना शर्मा, उप प्रधान अमरजीत, बीडीसी सदस्य रक्षा देवी, सोमप्रकाश संख्यान, दीनानाथ, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित- रविन्द्र चौधरी
बिलासपुर 6 फरवरी, सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल-।। रविन्द्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली की नई तारें बिछाने व आवश्यक मुरम्मत हेतु, रौड़ा अनुभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों बेहल कंडेला, बामटा, सागर व्यू व इसके आस पास के क्षेत्रों में 7 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विदयुत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
उन्होने आम जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होने बताया कि शटडाउन मौसम की स्तिथि पर निर्भर रहेगा।