शिमला: 07.02.25- हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां महाराष्ट्र के पुणे शहर में एम0 आई0 टी0 वर्ल्ड पीस युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित 14वें अखिल भारतीय छात्र संसद सम्मेलन तथा प्रथम बार नव निर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित क्षमता निर्माण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चण्डीगढ़ से वायुमार्ग द्वारा मुम्बई तथा तदोपरान्त सड़क मार्ग द्वारा पुणे शहर पहुँच गए हैं। गौरतलब है कि कुलदीप सिंह पठानियां 8 फरवरी, 2025 महाराष्ट्र प्रौद्योगिकी संस्थान विश्व शांति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 14वें अखिल भारतीय छात्र संसद सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे तथा सत्र का संचालन करेंगे। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से सैंकड़ों छात्र भाग ले रहे हैं।
कुलदीप पठानियां कार्यक्रम की अध्यक्षता कर छात्रों को सम्बोधित भी करेंगे। पठानियां 9 फरवरी को देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले 250 प्रथम बार निर्वाचित विधायकों को भी सम्बोधित करेंगे जिनके लिए महाराष्ट्र प्रोद्योगिकी संस्थान द्वारा क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 8 फरवरी को विधान सभा अध्यक्ष “वाम, दक्षिण या अदृश्य? भारतीय राजनीति में विचारधाराएँ ” विषय पर अपना सम्बोधन देंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम का मार्गदर्शन करने के लिए एम0आई0टी0 युनिवर्सिटी के संस्थापक प्रो0 डॉ0 विश्वनाथ डी0 करड़ भी उपस्थित रहेंगे।
(हरदयाल भारद्वाज)
संयुक्त निदेशक एवं मुख्य प्रवक्ता,
हि0प्र0 विधान सभा।