मंडी, 07 फरवरी। पंजाब नेशनल बैंक मंडी द्वारा आयोजित दो दिवसीय आवास ऋण तथा पीएम सूर्य घर एक्सपो आज सेरी मंच मंडी में आरंभ हो गया, जिसका शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में रोहित राठौर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल लोगों को किफायती आवास ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होती है, बल्कि यह उन्हें अपने सपनों के घर को प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी करता है । उन्होंने उम्मीद जताई कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा किए जा रहे प्रयासों से हमारे जिले के लोग आसानी से अपने घर का सपना पूरा कर पाएंगे।
कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के उपमंडल प्रमुख राजेंद्र कुमार चौधरी, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार, मुख्य प्रबंधक आंचलिक कार्यालय, शिमला संजय अग्रवाल तथा मुख्य प्रबंधक मंडल कार्यालय मंडी कौशल किशोर शर्मा भी मौजूद थे।