ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी मानवता की सेवा में समर्पित –मुकेश रेपसवाल
गरीब- असहाय लोगों को 13 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान
वर्ष 2022-23 में क्लिनिकल लैबोरेट्री द्वारा 9105 मरीजों को विभिन्न टेस्टों की सुविधा प्रदान
संस्था में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की जांच सुविधा भी उपलब्ध
चंबा, 7 फरवरी मानवता की सेवा एवं असहाय लोगों के दुख निवारण में ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी चंबा वरदान साबित हो रही है। ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी पूरे समर्पण भाव के साथ लोगों को अपनी विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवा रही है।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी चंबा मुकेश रेपसवाल का कहना है कि जरूरतमंद एवं असहाय तथा आपातकालीन समय में लोगों को आर्थिक सहायता एवं निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाने के साथ ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित क्लिनिकल लैबोरेट्री तथा मोबाइल हेल्थ वैन के माध्यम से लोगों को विभिन्न प्रकार के ब्लड ,यूरीन, थायराइड, विटामिन आदि टेस्ट की सुविधा कंप्यूटरीकृत उपकरणों के माध्यम से प्रदान की जा रही है। साथ में यहां अब लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की भी जांच सुविधा उपलब्ध हुई है ।
उपायुक्त बताते हैं कि वर्ष 2021 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक 562 गरीब- असहाय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लगभग 13 लाख रूपये की राशि भी उपलब्ध करवाई गई।
मुकेश रेपसवाल ने बताया कि ज़िला मुख्यालय स्थित क्लिनिकल लैबोरेट्री के माध्यम से वर्ष 2023-2024 के दौरान 9105 मरीज के विभिन्न टेस्ट न्यूनतम दरों पर किए गए। इसके अतिरिक्त पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में भी वर्ष 2023-2024 के दौरान 438 मरीजों को ब्लड टेस्ट तथा ईसीजी की सुविधा ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्रदान की गई।
पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में ही स्थापित किए गए फिजियोथैरेपी यूनिट के माध्यम वर्ष 2023- 24 में 6817 मरीज को लाभ प्रदान किया गया। इसकी एवज में प्रति मरीज मात्र 50 रुपये लिए जाते हैं।
उनका यह भी कहना है कि चिकित्सा महाविद्यालय में मरीजों की सुविधा के लिए दो एंबुलेंस वहान उपलब्ध करवाए गए हैं। इसी तरह समिति द्वारा एक मोबाइल हेल्थ वैन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करवाया गया है। इसके द्वारा जिला के दूर दराज के क्षेत्र में लोगों को विभिन्न प्रकार के टेस्टों की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
मुकेश रेपसवाल का कहना है कि रेड क्रॉस सोसाइटी के मुख्य उद्देश्य जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा , मानवता के प्रति सम्मान को बढ़ाते हुए ज़िला में असहाय और जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को विभिन्न सेवाएं समर्पित की जा रही हैं। इनमें दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंग, व्हील चेयर, बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन इत्यादि उपलब्ध करवाने के साथ निशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है ।