एसजीपीसी की मतदाता सूचियों के लिए दावे या आपत्तियां 24 तक

हमीरपुर 04 जनवरी। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के चुनावों की मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इन मतदाता सूचियों में पंजीकरण करवाने के लिए दावे या अपात्र लोगों के नाम हटाने संबंधी आपत्तियां अब 24 जनवरी तक संबंधित एसडीएम के समक्ष दर्ज करवाई जा सकती हैं।
उपायुक्त ने बताया कि एसजीपीसी की मतदाता सूचियों के प्रारूप जिला के सभी एसडीएम को उपलब्ध करवा दिए गए हैं। इनके अलावा इन्हें तहसीलों, पटवार सर्कलों, अधिसूचित गुरुद्वारों और मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर भी आम लोगों के सूचनार्थ चस्पां किया जा रहा है, ताकि इन सूचियों के संबंध में 24 जनवरी तक दावे या आपत्तियां प्राप्त की जा सकें।
उपायुक्त ने सभी एसडीएम को दावों या आपत्तियांे का निपटारा करके संशोधित सूचियों की दो-दो प्रतियां 10 फरवरी तक उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।

========================================

रेलवे गेटकीपरों के लिए हमीरपुर में भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती 16 को

हमीरपुर 04 जनवरी। भारतीय रेलवे के अहमदाबाद, भावनगर और राजकोट डिवीजनों में गेटकीपरों के 370 पदों के लिए चैकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 16 जनवरी को सुबह 10 बजे हमीरपुर के सैनिक विश्राम गृह में थल सेना के भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती करेगी।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने बताया कि इस भर्ती में 54 वर्ष तक की आयु के दसवीं पास भूतपूर्व सैनिक भाग ले सकते हैं। चयनित भूतपूर्व सैनिकों को 35,225 रुपये मासिक वेतन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्हें खाने और रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। भर्ती के इच्छुक भूतपूर्व सैनिक अपने साथ डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, एक्ससर्विस मैन का पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एसपी कार्यालय द्वारा जारी पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट, बैंक पासबुक या कैंसल्ड चैक, दसवीं कक्षा की अंक तालिका और 10 पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लाएं। उपनिदेशक ने बताया कि उम्मीदवारों की मेडिकल केटिगरी शेप-1 होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222334 पर संपर्क किया जा सकता है।

=================================================

हमीरपुर, हीरानगर के कई क्षेत्रों में 5 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 04 जनवरी। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत सब्जी मंडी और ब्वायज स्कूल के आसपास विद्युत उपकरणों एवं लाइनों को पुनर्व्यवस्थित करने तथा हीरानगर फीडर के ट्रांसफॉर्मर की आवश्यक मरम्मत के चलते 5 जनवरी को हीरानगर, सर्किट हाउस, डांग क्वाली, सिल्वर बैल्स स्कूल, उपायुक्त कार्यालय परिसर, लोक निर्माण विभाग कालोनी, पूल्ड कालोनी, गांधी चौक, अप्पर बाजार, नादौन चौक, बस स्टैंड, पुलिस स्टेशन गांधी गेट, प्रतापनगर, बराड़ बल्ह, अणु कलां, कांटा टिंबर, बाईपास और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि अगर 5 जनवरी को मौसम खराब रहा तो मरम्मत कार्य 6 जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

============================================

अणु कलां में अनुमति के बगैर निर्माण पर टीसीपी का नोटिस

हमीरपुर 04 जनवरी। जिला मुख्यालय के साथ लगते राजस्व मुहाल अणु कलां में अनुमति के बगैर किए जा रहे निर्माण कार्य का कड़ा संज्ञान लेते हुए नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग ने एक व्यक्ति को नोटिस जारी किया है।
टीसीपी विभाग के मंडलीय कार्यालय हमीरपुर के नियोजन अधिकारी की ओर से हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम-1977 की धारा 39 के तहत जारी इस नोटिस में उक्त व्यक्ति को निर्माण कार्य तुरंत रोकने और 15 दिन के भीतर जमीन पर पूर्व की स्थिति बहाल करने के आदेश जारी किए गए हैं। नोटिस की अनुपालना न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

============================================

सुजानपुर में सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार 10 को

हमीरपुर 04 जनवरी। एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती के लिए 10 जनवरी को सुबह 10ः30 बजे उपरोजगार कार्यालय सुजानपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं या बारहवीं पास उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। सभी उम्मीदवारों का चयन स्थायी आधार पर किया जाएगा तथा उन्हें 16,500 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक उम्मीदवारों से साक्षात्कार के लिए 10 जनवरी को सुबह 10ः30 बजे उपरोजगार कार्यालय सुजानपुर में उपस्थित होने की अपील की है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर भी संपर्क किया जा सकता है।