चंबा 22 फरवरी 2025,लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जिला चंबा के तीन दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन 6 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित चंडी-बडोह वाया भटोली सड़क कार्य का लोकार्पण तथा उपमंडल मुख्यालय तीसा (भंजराड़ू) में लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन मंडल कार्यालय भवन तथा कियानी- राजनगर-चकलू-कोटी सड़क का निरीक्षण।
इस अवसर तीसा (भंजराड़ू) व कोटी में आयोजित जनसभाओं में संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों से संबंधित 83 करोड़ रुपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं जिनमें से 44 करोड रुपए की लागत की विभिन्न सड़क निर्माण से संबंधित विकास कार्य शामिल है। उन्होंने कहा कि 13 करोड रुपए की लागत से उपमंडल मुख्यालय तीसा में लघु सचिवालय भवन का निर्माण, 3 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय भवन का निर्माण, 2 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लेसुंई के भवन का निर्माण के अलावा 11 करोड़ पर की लागत से स्टेट हेड्स के तहत विभिन्न विकास कार्य शामिल हैं उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय भवन तीसा का कार्य अंतिम चरण में है तथा आवश्यक अतिरिक्त राशि शीघ्र उपलब्ध करवाकर अगले दो से तीन महीनों में इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में गत दो वर्षों के दौरान लगभग 1300 किलोमीटर नई सड़के बनाई गई है। सरकार द्वारा राज्य के छोटे व कम आबादी वाले गांवों को भी सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं है उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के अंतर्गत लगभग 1200 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्यों को केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है इसके अलावा सलूनी उपमंडल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 में 10 सड़कों की डीपीआर बना कर भेजी गई है जिनकी शीघ्र स्वीकृति मिलने के बाद अगले दो से तीन महीनों में इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राज्य में आर्थिक चुनौतियों के बावजूद प्रदेश सरकार समूचे प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है तथा सड़क स्वास्थ्य व शिक्षा सहित आम लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़े विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आए दिन प्रदेश सरकार की वित्तीय स्थिति बारे आधारहीन व भ्रामक बयान बाजी कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि उनके मुख्यमंत्री रहते जब उनके पास वित्त विभाग भी था तो उनके वित्तीय कुप्रबंधन के कारण वर्तमान सरकार को 75000 करोड रुपए का कर्ज विरासत में मिला। बावजूद इसके विकास कार्यों के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।
इससे पूर्व चुराह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार भारद्वाज, पूर्व प्रत्याशी यशवंत खन्ना, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्विनी कुमार तथा भूपेंद्र कुमार ने भी अपने विचार रखे। सभी भक्तों ने चुराह विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विकास से जुड़े विभिन्न विषयों वारे लोक निर्माण मंत्री को अवगत करवाते हुए अपनी मांगे रखी। लोक निर्माण मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि क्षेत्र की विकास से संबंधित सभी मांगों के लिए आगामी वित्त वर्ष के दौरान बजट का प्रावधान कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, विधायक चंबा नीरज नैयर, चुराह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार भारद्वाज, पूर्व विधानसभा उम्मीदवार यशवंत खन्ना, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया व अमित भरमौरी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्विनी कुमार व कार्यकारी अध्यक्ष जस्सा राम भारद्वाज, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लबदु देवी, अध्यक्ष अल्पसंख्यक अकलवेग, अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल पवन कुमार ,अध्यक्ष इंटक राकेश कुमार, अध्यक्ष अनुसूचित जाति अध्यक्ष यूथ कांग्रेस विनोद कुमार सोशल मीडिया प्रभारी हाशुशेक, एसडीएम तीसा अंकुर ठाकुर, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विकास सूद, अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानियाव्, अधीशासी अभियंता जोगिंदर सिंह, एसडीओ संजीव अत्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।