चण्डीगढ़, 18.11.25 : ‘सिद्धगुरुवर’ श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव के दिव्य सान्निध्य में सात दिसंबर को चंडीगढ़ में ‘शक्ति चेतना उत्सव’ का आयोजन चण्डीगढ़ क्लब, सेक्टर-1 स्थित कमांडो लॉन में किया जाएगा। इस पावन अवसर पर ‘सिद्धगुरुवर’ श्रद्धालुओं को अपने साधना-स्रोत से उत्पन्न दिव्य अमृत तत्व का अनुभव कराएंगे और मानवता, संयम, सेवा व आत्मदर्शन के पथ पर चलने का संदेश देंगे।

इस सिलसिले में विश्वधर्म चेतना मंच, तिरुपति के राष्ट्रीय संयोजक भूपेंद्र जैन, चण्डीगढ़ केंद्र के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, गुरुभक्त अतुल कपूर एवं अन्य गुरुभक्तों ने म्युनिसिपल कार्पोरेशन, चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला तथा आईएएस अमित कुमार, कमिश्नर से मुलाकात की और उन्हें उत्सव में पधारने का निमंत्रण दिया। मेयर हरप्रीत कौर बबला और कमिश्नर अमित कुमार ने यह निमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया।

सत्य, प्रेम, दया, करुणा, अहिंसा, शांति, संयम, विनम्रता, सरलता, पवित्रता, सौम्यता, तपश्चर्या एवं त्याग के मूर्तिमानपुंज विश्वधर्म चेतना मंच, चंडीगढ़ केंद्र के अध्यक्ष श्री सुरेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों में मंच के राष्ट्रीय संयोजक भूपेंद्र जैन एवं चंडीगढ़ की कार्यकारिणी एवं चंडीगढ़ के गुरुभक्त पूरी तैयारी से लगे हुए हैं।