शाहपुर, 17 नवम्बर-शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने रविवार को ग्राम पंचायत मंझग्रां के द्रमण में लगभग 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित कॉमन सर्विस सेंटर का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने 3 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सत्यमेव युवक मंडल भवन की आधारशिला रखी।
सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्य सचेतक ने कहा कि पंचायतवासियों द्वारा रखी गई सभी मांगों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नरगुईं के लिए 900 मीटर लंबे संपर्क मार्ग के निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही भूमि स्वामियों से अपील की कि सड़क निर्माण की प्रक्रिया में गति लाने के लिए अपनी भूमि की गिफ्ट डीड विभाग के नाम दर्ज करवाएं।
उन्होंने बताया कि पंचायत क्षेत्र में बच्चों के लिए एक आधुनिक पार्क विकसित करने की योजना तैयार करने हेतु वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं।
जलापूर्ति की समस्या को दूर करने के लिए एक नया हैंडपंप शीघ्र स्थापित किया जाएगा, वहीं सामुदायिक भवन के लिए भी आवश्यक धन उपलब्ध करवाया जाएगा। जिन घरों में बिजली संबंधी दिक्कतें हैं, उन्हें दूर करने के लिए विद्युत विभाग को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व प्रधान नीना ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पंचायत में जारी विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।
कांग्रेस नेता और पांच बार के पंचायत प्रधान डी.डी. शर्मा ने कहा कि मंझग्रां पंचायत में उपमुख्य सचेतक के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं, जिसके लिए केवल सिंह पठानिया बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान अरूणा देवी, उप प्रधान विनोद कुमार,पूर्व प्रधान देवराज, पूर्व प्रधान चंदों राम, जिला परिषद सदस्य नीना ठाकुर, सुरेश कुमार ,महिंदर सिंह ,पुष्पा देवी , निर्मला देवी,रेणु चौहान,उप मुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, बीएमओ शाहपुर डॉ. कविता ठाकुर, बीडीओ रैत कमलजीत, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विपुल, रेंज ऑफिसर सुमित शर्मा, जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता रज्जाक मोहम्मद, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता विक्रम शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी ,कैप्टन सुनील चौहान,सोनी,अनिल चौहान, रमन कुमार,कैप्टन अमर सिंह,रमेश चंद,विपन ठाकुर, महिंदर सिंह मन्हास,विनोद कुमार, सतीश कुमार,धर्म चंद चौधरी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।