*मंडी, 17 नवम्बर।* उपमण्डल बल्ह के भड़याल में आज 72वां जिला स्तरीय अखिल भारतीय सहकारी समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर मुख्य अतिथि रहे, जबकि पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि सहकारिता व्यवस्था समाज के आर्थिक और सामाजिक उत्थान की सबसे मजबूत कड़ी है। सहकारी सभाओं का उद्देश्य केवल लेन-देन या व्यापार नहीं, बल्कि सामूहिक प्रगति और ग्रामीण सशक्तिकरण है। मंडी जिला की सहकारी समितियों ने अपनी पारदर्शी कार्यप्रणाली और सेवा भावना से पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान बनाई है।
उन्होंने कहा कि समय के साथ सहकारिता क्षेत्र में तकनीक का उपयोग बढ़ाना बेहद जरूरी हो गया है, ताकि सेवाएँ तेज, पारदर्शी और जनहितैषी बन सकें। विधायक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी सभाओं को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियाँ अन्य समितियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। चंद्रशेखर ने आश्वस्त किया कि सरकार सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने, समितियों को संसाधन उपलब्ध करवाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने सहकारिता आंदोलन की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए सहकारी बंधुओं को विभागीय नीतियों, योजनाओं और भविष्य की कार्ययोजनाओं से अवगत करवाया।
इस अवसर पर सहायक पंजीयक शिवांशी सूद ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि जिला अंकेक्षण अधिकारी ओम चंद वर्मा ने मंडी जिला में सहकारिता विभाग की गतिविधियों, प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी दी।
समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी सभाओं को सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय पुरस्कारों में प्रथम पुरस्कार दी फतेहपुर सहकारी सभा, द्वितीय पुरस्कार दी पोंटा सहकारी सभा जबकि तृतीय पुरस्कार दी गाहर सहकारी सभा ने हासिल किया।
इसके अतिरिक्त विशेष योगदान देने वाली सहकारी सभाओं को विशेष पुरस्कार से नवाज़ा गया। खंड स्तर पर बेहतर कार्य करने वाली समितियों को भी सम्मान प्रदान किया गया।
समारोह में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों सहित जिले की लगभग 600 सहकारी समितियों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।