*मंडी, 17 नवंबर।* एचपी शिवा परियोजना के अंतर्गत जिला मंडी के विकास खंड सदर के बांधी गांव में विकसित किए जा रहे क्लस्टर में आज विधिवत भूमि पूजन एवं शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय बागवानी विशेषज्ञ डॉ. सोम देव शर्मा तथा उप निदेशक उद्यान, जिला मंडी डॉ. संजय गुप्ता उपस्थित रहे।
डॉ. सोम देव शर्मा ने बागवानों को फलदार पौधों की वैज्ञानिक रोपण विधि, पौधों की देखरेख, खाद एवं पोषक तत्व प्रबंधन, जल संरक्षण तकनीकों तथा अंतर–फसली खेती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जापानी फल वर्तमान में एक अत्यंत लाभदायक फसल है, जिसकी बाजार में अच्छी मांग और दाम उपलब्ध हैं। अतः बागवान इस फसल को वैज्ञानिक पद्धति से लगाकर बेहतर उत्पादन एवं अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं।
डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि एचपी शिवा परियोजना बागवानों की आय में वृद्धि, वैज्ञानिक ढंग से बागवानी के विकास तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बागवानों को परियोजना के सभी घटकों का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि बांधी क्लस्टर में इस वर्ष दिसंबर से जनवरी माह के मध्य लगभग 10 हैक्टेयर क्षेत्र में 6000 से 7000 जापानी फल के पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। परियोजना के प्रथम चरण के बाद अगले वर्ष क्लस्टर के विस्तार के लिए अतिरिक्त 10 हैक्टेयर क्षेत्र को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।
स्थानीय बागवानों ने क्लस्टर के विकास कार्य को लेकर उत्साह व्यक्त किया और विश्वास जताया कि यह पहल क्षेत्र में बागवानी को नई दिशा देगी। जापानी फल की खेती से ग्रामीण परिवारों को स्थायी एवं संतोषजनक आय का स्रोत प्राप्त होगा।
इस अवसर पर उद्यान विकास अधिकारी सदर डॉ. शिक्षा, उद्यान प्रसार अधिकारी, पंचायत प्रधान बांधी सहित स्थानीय बागवान एवं ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।