जिले भर में अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने ली नशे का विरोध करने की शपथ

हमीरपुर 18 नवंबर। नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर मंगलवार को जिले भर के सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और अन्य परिसरों में अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने नशे का विरोध करने और भारत को नशा मुक्त बनाने में अपने-अपने स्तर पर हरसंभव योगदान देने की शपथ ली।

इस अवसर पर उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं और समाज एवं देश के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए, नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक और विशेषकर युवाओं की भागीदारी सबसे जरूरी है।

उपायुक्त ने कहा कि देश के सामने मौजूद इस चुनौती को स्वीकार करते हुए सभी नागरिकों को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर स्वयं, अपने परिवार, समाज और देश को नशामुक्त बनाने का संकल्प लेना होगा, क्योंकि बदलाव की शुरुआत हमेशा खुद से होती है।

इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय परिसर के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर अमृतसर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर केे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।

====================================

नशे को खत्म करने के लिए सभी करें सरकार का सहयोग: डॉ. मोहन लाल
ओबीसी वित एवं विकास निगम ने रैल में आयोजित किया जागरुकता कार्यक्रम

नादौन 18 नवंबर। नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित एवं विकास निगम ने मंगलवार को ग्राम पंचायत रैल में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता निगम के उपाध्यक्ष डॉ. मोहन लाल ने की।
इस अवसर पर स्थानीय निवासियों और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. मोहन लाल ने कहा कि नशे की गंभीर समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने एक व्यापक मुहिम शुरू की है। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान देना चाहिए। तभी हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित एवं विकास निगम भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में जागरुकता शिविर आयोजित कर रही है, ताकि लोगों को निगम की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ नशे के विरुद्ध भी जागरुक किया जा सके।
इससे पहले, निगम के उप महाप्रबंधक सतीश ठाकुर ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा निगम की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। स्थानीय पाठशाला के शिक्षक वीरेंद्र ठाकुर ने भी नशे की समस्या पर अपने विचार रखे। पंचायत प्रधान रेणु बाला ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए निगम के उपाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में विपणन बोर्ड के निदेशक मंडल सदस्य रमेश पराशर, निगम की फील्ड अफसर अनीता कुमारी, क्षेत्रीय अधिकारी कुलदीप सिंह, पंचायत उपप्रधान मदन लाल, पंचायत सदस्य अनीता चौधरी, बिहारी लाल, कमलेश लता, बिनता देवी, कमलजीत सिंह, सचिव अंशिका शर्मा, तकनीकी सहायक कुसुम चंदेल, सिलाई अध्यापिका आशा देवी, अन्य गणमान्य लोग तथा स्थानीय पाठशाला के विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

=========================================

विदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो 22 नवंबर तक भरें गूगल फार्म

हमीरपुर 18 नवंबर। राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) के माध्यम से युवाओं को विदेश में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक और अवसर प्रदान किया है। एचपीएसईडीसी को भर्ती प्रतिनिधि कंपनी जेएसडीसी ग्रुप ऑफ कंपनीज के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात में रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में भोजन और अन्य खाद्य वस्तुओं की डिलीवरी के लिए बाइक राइडरों की आवश्यकता है। इन पदों के लिए 20 से 37 वर्ष तक के दसवीं पास एवं अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान रखने वाले युवा पात्र हैं। अभ्यर्थियों के पास गियर वाली बाइक का ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट होना चाहिए। इन दोनों की वैधता कम से कम एक साल की होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के चेहरे या गर्दन पर कोई भी टैटू नहीं होना चाहिए तथा वे कलर-ब्लाइंड नहीं होने चाहिए।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित युवा 2500 दिरहम मासिक वेतन के अलावा कमीशन और टिप सहित हर माह 70 हजार से एक लाख रुपये तक कमा सकते हैं। उन्हें सप्ताह में 6 दिन सुबह या शाम की शिफ्ट में प्रतिदिन 10 घंटे डयूटी देनी होगी। बाइक चलाते समय पगड़ीधारी युवाओं के लिए भी हैलमेट अनिवार्य होगा।
चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न औपचारिकताएं पूर्ण करने हेतु विदेश मंत्रालय द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार 35,400 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात का ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क और अन्य शुल्क भी देने होंगे।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 22 नवंबर तक गूगल फार्म forms.gle/F4H9GgWcNnvqUdF76 भरकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने पात्र युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।

=========================================

डॉ. वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना के लिए आय सीमा अब 12 लाख
विद्यार्थियों को मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर मिल सकता है 20 लाख रुपये तक का ऋण

हमीरपुर 18 नवंबर। अब गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को देश-विदेश के बड़े से बड़े संस्थानों से उच्च शिक्षा या व्यावसायिक शिक्षा हासिल करने के लिए पैसों की कमी आड़े नहीं आएगी। इन परिवारों के बच्चे भी अब विश्व के किसी भी संस्थान से शिक्षा प्राप्त करने के अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। क्योंकि, इन बच्चों के लिए प्रदेश सरकार ने डॉ. वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना के माध्यम से केवल एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने का प्रावधान किया है।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने अब इस योजना के लिए अधिकतम वार्षिक पारिवारिक आय की सीमा 4 लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दी है। सरकार के इस महत्वपूर्ण संशोधन के बाद अब मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चे भी अपनी शिक्षा के लिए मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर 20 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं। यह सुविधा केवल बोनाफाइड हिमाचली बच्चों एवं युवाओं के लिए उपलब्ध करवाई गई है।
निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रमुख द्वारा बैंक को जारी विद्यार्थी के संस्तुति पत्र को राज्य नोडल अधिकारी यानि उच्चतर शिक्षा निदेशक द्वारा वेरिफाई किया जाएगा। साढे सात लाख रुपये तक के ऋण पर गारंटी की जरुरत नहीं है। जबकि, साढे सात लाख से 20 लाख रुपये तक के ऋण पर गारंटी प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जिला के पात्र एवं जरुरतमंद विद्यार्थियों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की हैै।