उपायुक्त ने किया ऐतिहासिक रंग महल के रखरखाव कार्यों का निरीक्षण

वास्तुकला शैली के अनुरूप मरम्मत कार्य करने के लिए लोक निर्माण विभाग को दिए निर्देश
चम्बा, 13 दिसंबर-उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने आज ऐतिहासिक रंग महल का दौरा कर वहां चल रहे रखरखाव कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों के साथ रंग महल के संरक्षण, सौंदर्यवर्धन तथा रखरखाव को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में पड़े अनुपयोगी एवं पुराने कबाड़ की शीघ्र नीलामी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए ताकि परिसर स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बना रहे।
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सभी कार्य भवन की पारंपरिक वास्तुकला शैली, सौंदर्य एवं कलात्मक स्वरूप के अनुरूप ही पूर्ण किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने भवन में संरक्षित पुरातन एवं ऐतिहासिक सामग्रियों जैसे प्राचीन चित्रकला, पेंटिंग्स, नक्काशीदार लकड़ी, भित्तिचित्रों के अवशेष एवं अन्य कलात्मक धरोहर आदि को सुरक्षित रखने तथा उनके संरक्षण और प्रदर्शनी के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि भवन की दीवारों पर स्थानीय इतिहास, संस्कृति और लोक कथाओं से जुड़े नवीन भित्तिचित्र बनवाकर रंग महल को एक सांस्कृतिक आकर्षण केंद्र के रूप में विकसित किया जाए।
भवन में सिलन की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित विभाग को व्यवस्थित जल निकासी सुनिश्चित करने तथा रंग महल के आसपास आवश्यक नालियों के निर्माण कार्य के निर्देश दिए ताकि वर्षा और रिसाव से भवन को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। साथ में उपायुक्त ने रंग महल के प्रांगण के सौंदर्यीकरण पर भी कार्य करने को कहा।
उपायुक्त ने रंग महल में स्थित हस्तशिल्प प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया एवं वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं के साथ संवाद किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार की जा रही हस्तशिल्प सामग्रियों जैसे चंबा रुमाल, शॉल, साड़ियाँ आदि की गुणवत्ता एवं निर्माण प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा , जिला श्रम अधिकारी अनुराग शर्मा, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण दिनेश कुमार, अर्थ शास्त्री परियोजना विनोद कुमार, सहायक अभियंता उपेंद्र कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।