चण्डीगढ़, 13.12.25- : लॉयंस क्लब, चण्डीगढ़ रेडिएंस ने सेक्टर 26 स्थित नेत्रहीन संस्थान के सभी विद्यार्थियों और निवासियों के लिए लंगर का आयोजन किया। यह सेवा कार्यक्रम थोड़ी-सी सहायता भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है विषय पर आधारित था। इसका उद्देश्य ज़रूरतमंदों की मदद करना और समाज में मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देना था।

इस अवसर पर क्लब के चार्टर अध्यक्ष लॉयन एडवोकेट करण एस. गिल, चार्टर कोषाध्यक्ष लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता, चार्टर सचिव लॉयन धीरज कुमार, लॉयन प्रो. गुरमेल सिंह, लॉयन अभियंता राम जनम पांडे, लॉयन सुखदेव सिंह सिद्धू, लॉयन भगवान दास घावरी, लॉयन पंकज कुमार, लॉयन विक्रम वर्मा, लॉयन परवीन कुमार और लॉयन अंकुश कुमार उपस्थित रहे।

सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे मानव सेवा के इस अभियान को आगे भी निरंतर जारी रखेंगे। उनका कहना था कि छोटी-सी मदद भी किसी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है। लॉयंस क्लब, चण्डीगढ़ रेडिएंस का यह प्रयास समाज सेवा और मानवीय संवेदनाओं के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता का प्रेरणादायक उदाहरण है।