चण्डीगढ़, 13.12.25- : श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज, चण्डीगढ़ के एनसीसी कैडेट्स ने सरदार पटेल नर्मदा ट्रेक (ट्रेक–2) में ओवरऑल चैम्पियन ट्रॉफी हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह आयोजन जीएनएलए, राजपीपला, गुजरात में हुआ।
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ (पीएचएचपी एंड सी) के चयनित प्रतिभागियों का हिस्सा रहते हुए, कॉलेज के 6 कैडेट्स सीएसएम प्रशांत त्रिपाठी, एल/सीपीएल हिमांशु कांडपाल, सीपीएल विवेक, सीडीटी जतिंदर सिंह, सीडीटी करण कुमार खेहरा और सीडीटी पीयूष कुमार सैनी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंटर डायरेक्टरेट कार्यक्रमों में भाग लिया और टग ऑफ वॉर ट्रॉफी व वॉलीबॉल ट्रॉफी जीतकर अतिरिक्त गौरव प्राप्त किया।
प्राचार्य डॉ. जसविंदर सिंह ने एनसीसी इनचार्ज एलटी (डॉ.) असीम कुमार चौधरी (एएनओ, एनसीसी आर्मी सब–यूनिट), एमएस अनु कौल (सीटीओ, एनसीसी आर्मी सब–यूनिट), और एस/एलटी (डॉ.) सुरजीत सिंह (एएनओ, एनसीसी नेवल सब–यूनिट) के सतत सहयोग और उत्कृष्ट मार्गदर्शन की सराहना की तथा कैडेट्स को संस्थान का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दी।