सातवीं सांस्कृतिक संध्या पर रैप नाइट एवं धीरज शर्मा रहेंगे विशेष आकर्षण
अर्की के विधायक संजय अवस्थी होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
धर्मशाला, 29 दिसंबर: उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवाल-2025 के अंतर्गत सातवीं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन मंगलवार, 30 दिसंबर को सायं 5 बजे से भव्य रूप से किया जाएगा। यह संध्या युवाओं, सामाजिक चेतना और समकालीन अभिव्यक्ति को समर्पित होगी।
उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर अर्की के विधायक संजय अवस्थी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस संध्या की विशेष थीम रैप नाइट एवं चिल्ड्रेन आॅफ द स्टेट रखी गई है, जिसके माध्यम से युवाओं की आवाज, सामाजिक सरोकारों, एकता और रचनात्मक अभिव्यक्ति को मंच प्रदान किया जाएगा।
दिन में कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिला सशक्तिकरण, सहभागिता और आत्मनिर्भरता से जुड़े संदेश प्रस्तुतियों के माध्यम से दिए जाएंगे।
वहीं सांस्कृतिक संध्या के दौरान पैराडाक्स और इनसेन कोमिक विशाल शर्मा की प्रस्तुति युवाओं के लिए मुख्य आकर्षण रहेगी।
उपायुक्त ने बताया कि वी आर वन तथा धीरज शर्मा द्वारा दी जाने वाली विशेष प्रस्तुतियां सामाजिक एकता, सद्भाव और सकारात्मक सोच का संदेश देंगी। यह सांस्कृतिक संध्या मनोरंजन के साथ-साथ समाज को जागरूक करने का भी सशक्त माध्यम बनेगी।
हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवाल केवल मनोरंजन का उत्सव नहीं, बल्कि स्थानीय संस्कृति, युवाओं की प्रतिभा और सामाजिक विषयों को सामने लाने का प्रभावी मंच है। ऐसे आयोजनों से न केवल कलाकारों को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है।
========================================
29 दिसंबरः सहायक अभियंता श्री संतोश कुमार ने सिद्धपुर (योल) के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि, कोई भी बिजली उपभोक्ता अपना बिजली का बिल लंबित न रखें।
सभी अपने बिजली के बिल का भुगतान इस माह की 31 दिसंबर 2025 तक करना सुनिश्चित करें। अगर किसी भी उपभोक्ता का बिजली का बिल काफी समय से लंबित है तो वह अपना बिजली का बिल तुरंत जमा करवाए। समय पर बिजली के बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन नियमानुसार बिना किसी आगामी सूचना के काट दिया जायेगा।
अतिरिक्त जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि उपभोक्ता अपने बिजली के बिल का भुगतान उपमंडल कार्यालय सिद्धपुर (योल) के कैश काउंटर या फिर ऑनलाइन माध्यम जैसे की बोर्ड की वेबसाइट और अन्य पेमेंट एॅप से भी जमा कर सकतें है।
उन्होंने बताया कि यदि उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की सहायता या स्पष्टीकरण की आवश्यकता हो, तो कृपया 01892246394 पर सुबह 10ः00 से शाम 5ः00 बजे तक हमसे संपर्क कर सकते है।
============================================
कांगड़ा वैली कर्णिवल के अंतर्गत विंटर कप फुटबॉल चैंपियनशिप का सफल समापन
धर्मशाला, 29 दिसंबर 2025-कांगड़ा वैली कर्णिवल के अंतर्गत कांगड़ा जिला प्रशासन द्वारा फुटबॉल एसोसिएशन धर्मशाला के सहयोग से आयोजित विंटर कप फुटबॉल चैंपियनशिप का समापन आज दिनांक 29 दिसंबर 2025 को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 27 से 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित की गई।
समापन समारोह में माननीय उपायुक्त कांगड़ा श्री हेमराज बैरवा, आईएएस तथा अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा श्री विनय कुमार, आईएएस ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को पदक, ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
फाइनल मुकाबले में रॉयल एफसी चंडीगढ़ ने पालमपुर फुटबॉल एसोसिएशन को 3–1 से पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) तथा उपविजेता टीम को ₹75,000 (पचहत्तर हजार रुपये) की नकद राशि प्रदान की गई।
समापन समारोह के दौरान फुटबॉल एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष श्री वरुण गुप्ता ने माननीय अतिथियों, जिला प्रशासन, फुटबॉल एसोसिएशन के सभी सदस्यों, मैच अधिकारियों, मेडिकल टीम, स्वयंसेवकों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को खेलों से जोड़ने और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
विंटर कप फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासन एवं खेल भावना के लिए यादगार रहा।