नववर्ष के मद्देनज़र ऊना में स्थानीय बाजारों में सेल लगाने की सशर्त अनुमति,
31 दिसंबर को देर रात तक खुले रह सकेंगे शराब लाइसेंसी प्रतिष्ठान

ऊना, 29 दिसंबर. नववर्ष 2026 के मद्देनज़र ऊना जिले के स्थानीय बाजारों में सेल लगाने की सशर्त अनुमति प्रदान की गई है, इसके अलावा 31 दिसंबर को शराब परोसने वाले लाइसेंसी प्रतिष्ठानों को भी देर रात तक संचालन की एकदिवसीय विशेष छूट दी गई है।
जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार स्थानीय बाजार क्षेत्रों में सेल लगाने की अनुमति 29 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अनुमति केवल स्थानीय दुकानदारों के लिए है तथा किसी भी बाहरी व्यक्ति को सेल लगाने की अनुमति नहीं होगी।
जिला दंडाधिकारी द्वारा बीएनएसएस की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी आदेशों में कहा गया है कि सेल के दौरान दुकानदार अपनी सामग्री इस प्रकार प्रदर्शित करें जिससे पैदल चलने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा बाजार क्षेत्रों में यातायात की सामान्य आवाजाही बाधित न हो। किसी भी प्रकार के उल्लंघन की स्थिति में अनुमति तत्काल प्रभाव से रद्द किए जाने के साथ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इसके अलावा जिला दंडाधिकारी ने जिले के अंतर्गत स्थित शराब लाइसेंसी प्रतिष्ठानों जिनमें बार, क्लब, पब एवं रेस्टोरेंट शामिल हैं, को 31 दिसंबर को देर रात 1 बजे तक संचालन की एकदिवसीय विशेष छूट प्रदान की गई है। यह छूट केवल 31 दिसंबर,2025 की रात्रि के लिए ही मान्य होगी।
आदेशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 1 जनवरी 2026 से पूर्ववत व्यवस्था पुनः लागू होगी, जिसके तहत शराब परोसने वाले सभी लाइसेंसी प्रतिष्ठानों को रात्रि 10 बजे के बाद बंद करना अनिवार्य रहेगा।
जतिन लाल ने सभी संबंधित विभागों, प्राधिकरणों एवं लाइसेंसधारकों को आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
========================================
अम्ब में नो पार्किंग- नो वेंडिंग जोन घोषित

यातायात को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए उपायुक्त ने जारी किए आदेश


ऊना, 29 दिसंबर. उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने उपमंडल अम्ब के मुख्य बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से अम्ब बाजार एवं बस अड्डा सहित प्रमुख सड़क खंडों के दोनों ओर नो पार्किंग एवं नो वेंडिंग जोन घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 एवं 117 के तहत जारी किए गए हैं तथा तत्काल प्रभाव से लागू होकर अगले आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।
आदेशों के अनुसार अम्ब में मुबारिकपुर–ऊना सड़क मार्ग पर महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज अम्ब से मैंगो होटल तक लगभग 500 मीटर क्षेत्र को सड़क के दोनों ओर नो पार्किंग एवं नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है।
हालांकि यात्रियों के चढ़ने-उतरने के लिए दो नामित बस स्टॉप बसें रुक सकेंगी । इसमें ऊना की ओर जाने वाली बसों के लिए वर्षा शालिका के समीप एक समय में केवल एक बस और मुबारिकपुर की ओर जाने वाली बसों के लिए बस स्टैंड के सामने गौतम मैडिकल स्टोर के नज़दीक एक समय में अधिकतर तीन बसें यात्रियों को चढ़ाने-उतारने के लिए रुक सकेंगी।

इसी प्रकार अम्ब–हमीरपुर सड़क मार्ग पर अम्ब चौक से पुलिस थाना अम्ब तक लगभग 300 मीटर क्षेत्र को नो पार्किंग एवं नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। इस मार्ग पर नादौन की ओर जाने वाली बसों के लिए गणपति ज्वैलर्स के समीप एक समय में केवल एक बस को यात्रियों के चढ़ाने-उतारने की अनुमति होगी।
इसके अतिरिक्त अम्ब चौक से अठवां सड़क मार्ग पर अम्ब चौक से श्री रविदास मंदिर के समीप तक लगभग 60 मीटर क्षेत्र को भी नो पार्किंग एवं नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की वाहन पार्किंग, रेहड़ी-फड़ी अथवा अस्थायी वेंडिंग गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी।
उपायुक्त ने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 एवं अन्य संबंधित कानूनों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस एवं परिवहन विभाग को आदेशों के प्रभावी एवं कड़ाई से क्रियान्वयन के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि सड़कों पर अवैध पार्किंग एवं अनधिकृत वेंडिंग गतिविधियों के कारण यातायात के मुक्त प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो रही थी, जिससे पैदल यात्रियों को असुविधा के साथ-साथ सड़क सुरक्षा से जुड़े जोखिम भी बढ़ रहे थे। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि क्षेत्र में सुचारू आवागमन, जनसुविधा एवं यातायात अनुशासन सुनिश्चित किया जा सके।
बता दें, इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा ऊना शहर सहित जिले के सभी उपमंडलों के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में सुव्यवस्थित यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था लागू की जा चुकी है, ताकि आम जनता को बेहतर सुविधा मिल सके, बाजारों में अव्यवस्था न हो, पैदल चलने वालों को सुरक्षित एवं सुगम मार्ग उपलब्ध हो तथा यातायात संचालन व्यवस्थित बना रहे।
=======================================
इंडियन ऑयल उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्स ऊना की पहल
टीबी मरीजों के लिए पोषण सहायता


ऊना 29 दिसम्बर: भारत सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत, इंडियन ऑयल के उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्स ऊना ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में टीबी के रोगियों के लिए 120 नि-क्षय मित्र न्यूट्रिशन किट दान कर एक अनोखी पहल की है।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार वर्मा ने देते हुए बताया कि ये किटें राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप ज़रूरी प्रोटीन और एनर्जी से भरपूर खाद्य सामग्री शामिल है जो टीबी रोगियों के लिए उचित पोषण और उपचार को जारी रखने में एक महत्वपूर्ण कारक है।
उन्होंने इंडियन ऑयल उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्ज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनों के प्रति इंडियन ऑयल उ.क्षे. पाइपलाइन ने प्रतिबद्धता दर्शाई है जो उन्होंने कहा कि यह पहल सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों और कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रयासों के बीच सहयोग को और मज़बूत करेगी। इसके अलावा यह प्रयास टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जन सहभागिता की दिशा में प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।
ये किटें उ.क्षे.पा. ऊना के स्टेशन इंचार्ज अमनदीप भारद्वाज और प्रचालन प्रबंधक अंचित गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार वर्मा को सौंपीं। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया और जिला टीबी अधिकारी डॉ. विशाल ठाकुर भी मौजूद रहे।
=============================================
विद्यार्थियों ने किया पीएनबी ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान का भ्रमण
ऊना 29 दिसम्बर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुरियाला के 15 विद्यार्थियों ने पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ऊना में शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों द्वारा पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान ऊना में चलाए जा रहे अस्सिटेंट बुक कीपर कंप्यूटर एकाउंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया और प्रशिक्षुओं ने उनके साथ अनुभव सांझा किए। इस दौरान विद्यार्थियों बैंक आरसेटी द्वारा दिये जा रहे अन्य प्रशिक्षण कोर्स के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस वोकेशनल मार्केटिंग विजिट का नेतृत्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुरियाला के शिक्षक राजकुमार व कल्पना ने या गया। यह जानकारी देते हुए पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी के कार्यक्रम संचालक एवं सदस्य आकाश भारद्वाज ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण स्कूल के बच्चों का बौद्धिक स्तर बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करता है। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर कृतिका कार्यालय सहायक मीनाक्षी एवं अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।