खुशी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं पर योन शोषण के आरोप बेहद गंभीर, आरोपी डायरेक्टर के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई: चौधरी अभय सिंह चौटाला

प्रदेश की बेटियों पर अत्याचार किए जा रहे हैं तो जहां बीजेपी सरकार आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करके मामले को दबा रही है वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस चुप है

इससे पता चलता है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों आरोपी को बचा रही हैं और आपस में मिली हुई हैं

सरकार को चेतावनी - कल तक अगर बीजेपी सरकार ने आरोपी के खिलाफ कोई कठोर एक्शन नहीं लिया तो इनेलो की महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला सैकड़ों महिलाओं के साथ हमारी बेटियों को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ धरने पर बैठेंगी

चंडीगढ़, 29 दिसंबर। नारनोंद स्थित खुशी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा कॉलेज के डायरेक्टर पर यौन उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप लगाए जाने पर इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में बेटियों का सरेआम यौन उत्पीड़न किया जा रहा है और बेहद शर्म की बात है कि सरकार बजाय आरोपी को गिरफ्तार करने के उलटा पीड़ित बच्चियों पर लाठीचार्ज करवा रही है। प्रधानमंत्री ने हरियाणा की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था जो अब सिर्फ नारा बनकर रह गया है। हकीकत यह है कि बीजेपी के राज में आज बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। खुशी नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं आज सडक़ों पर मारी मारी फिर रही हैं लेकिन उनको कोई न्याय नहीं दिया जा रहा। सरकार द्वारा पत्रकारों पर भी इस मामले को मीडिया में न छापने का दबाव बनाया जा रहा है। छात्राओं ने यौन उत्पीडऩ के बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं और सरकार द्वारा बनाई गई जांच एजेंसी कह रही है कि उनकेे आरोप निराधार हैं। वहीं महिला आयोग की चेयरपर्सन ने माना है कि छात्राओं के आरोप बिल्कुल सही हैं। प्रदेश की बेटियों पर अत्याचार किए जा रहे हैं तो जहां बीजेपी सरकार आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करके मामले को दबा रही है वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस चुप है। इससे पता चलता है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों आरोपी को बचा रही हैं और आपस में मिली हुई हैं। अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कल तक अगर बीजेपी सरकार ने आरोपी के खिलाफ कोई कठोर एक्शन नहीं लिया तो इनेलो की महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला सैकड़ों महिलाओं के साथ हमारी बेटियों को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ धरने पर बैठेंगी।