सोलन-दिनांक 29.12.2025-अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र की अधोसंरचना को बेहतर और गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांगल तथा कलस्टर के अंतर्गत 11 विद्यालयों के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने इससे पूर्व लगभग 2.21 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम पंचायत मांगल के कंधर में शिंटी घाट वन विश्राम गृह की आधारशिला रखी।
विधायक ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालयों की अधोसरंचना के साथ-साथ शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए मौजूदा शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा को भी जोड़ा जा रहा है। स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से छात्रों को आधुनिक व तकनीकी शिक्षा के बारे में सीखाया जा रहा है जो उनके सफल भविष्य के लिए आवश्यक है।
उन्होंने इस अवसर पर छात्रों से आग्रह किया कि नशे को न कहना सीखें, नशा करने वालों से दूर रहें और रचनात्मक कार्य व खेलकूद में भाग लें। उन्होंने कहा कि नशा केवल क्षणिक सुख है जो जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है। उन्होंने छात्रों को जीवन को चुनने और नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दूरदर्शी नेतृत्व में शिक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने का निर्णय, प्रथम कक्षा से राजकीय विद्यालयों में अंग्रेजी भाषा में कक्षाएं आरम्भ करना तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पाठ्यक्रम में स्कूल की पढ़ाई आरम्भ करवाने के निर्णय शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में मील का पत्थर साबित हो रहे है।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत मांगल व आस-पास के क्षेत्रों में मछली पालन की सम्भावनाएं मौजूद है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि इस क्षेत्र में स्वरोज़गार के अवसरों को तलाशें और इसका भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस क्षेत्र के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई है। मुख्यमंत्री कार्प मत्स्य पालन योजना ऐसी ही एक योजना है। इस योजना के तहत ग्रामीण युवाओं और किसानों को मछली पालन से जोड़कर स्वरोज़गार की ओर बढ़ने के अवसर प्रदान किए जा रहे है। योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा तालाब निर्माण की लागत पर 80 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह भी किया।
उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला बोही के एक कमरे के निर्माण के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने आयोजन समिति को 21 हजार रुपए तथा छात्रों के लिए 11 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
विधायक ने विद्यालय के भवन की छत के निर्माण, विद्यालय के पुराने भवन की मुरम्मत कार्य के लिए तथा राजकीय उच्च विद्यालय बाघा के हॉल के पूर्ण निर्माण कार्य के लिए अनुमानित लागत की पूरी धनराशि देने का आश्वासन दिया। उन्होंने विद्यालय में बाल शौचालय के निर्माण, कंधर और बाघा महिला मंडल भवन के निर्माण के लिए अनुमानित लागत की पूरी धनराशि देने का आश्वासन भी दिया।
विधायक ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांगल के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
संजय अवस्थी ने ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मांगल की प्रधान अर्मिला देवी, ग्राम पंचायत बाघा की सुरेंद्रा देवी, ग्राम पंचायत मांगल के उप प्रधान सीता राम, ग्राम पंचायत बाघा के उप प्रधान श्याम लाल, ग्राम पंचायत मांगल के पूर्व उप प्रधान देवी राम, कांग्रेस पार्टी के संजय ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी अर्की निशांत तोमर, पुलिस उपाधीक्षक दाड़लाघाट नवीन झालटा, लोक निर्माण विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता के.के. चौहान, जल शक्ति विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार, उपमंडलीय वन अधिकारी कुनिहार राज कुमार, ग्राम पंचायत मांगल की पूर्व वार्ड सदस्य विद्या देवी सहित विद्यालय के अध्यापक, अभिभावक, छात्र व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।