चम्बा, 9 अक्तुबर-राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास व लोक शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 14 से 19 अक्तुबर तक जिला चम्बा के प्रवास पर रहेंगे। विभागीय प्रवक्ताता ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व मंत्री 14 अक्तुबर को सायं 9 बजे शौर (पांगी) पहुंचेंगे उनका रात्रि ठहराव वन विभाग के अतिथि गृह शौर में रहेगा। 15 अक्तुबर को राजस्व मंत्री प्रातः 9:30 बजे मिंधल माता मंदिर जाएंगे व स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे इसके पश्चात साच स्थित कस्तूरबा गाँधी स्कूल का दौरा करेंगे व दोपहर 1:30 बजे कुलाल गांव के लिए बनने वाले सम्पर्क मार्ग के भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
16 अक्तुबर को जनजातीय विकास मंत्री प्रातः 10:30 बजे परियोजना सलाहकार समिति व दोपहर 1 बजे स्थानीय क्षेत्र विकास समिति बैठक की अध्यक्षता करेंगे। राजस्व मंत्री सांय 5 बजे जिला स्तरीय फुल यात्रा मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
17 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे राजस्व मंत्री धरवास स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेंगे व 10:30 बजे तिस्सा के लिए रवाना होंगे। विभागीय प्रवक्ताता ने बताया कि दोपहर 1 बजे बागवानी विकास मंत्री तीसा पहुंचेंगे और बागवानी विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले बागवानी शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे व उनका रात्रि ठहराव अतिथि गृह तीसा में रहेगा।
18 अक्तुबर को जनजातीय विकास मंत्री प्रातः 9 बजे भरमौर के लिए प्रस्थान करेंगे व दोपहर 2:30 बजे अतिरिक्त आयुक्त सम्मेलन कक्ष भरमौर में परियोजना सलाहकार समिति और स्थानीय क्षेत्र विकास समिति बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
राजस्व मंत्री 19 अक्तुबर को प्रातः 10 बजे लेच पंचायत का दौरा करेंगे व जन समस्याएं सुनने के पश्चात बाद दोपहर 3 बजे काँगड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।