हमीरपुर 09 अक्तूबर। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के युवाओं को सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के साधन सृजित करने के साथ-साथ अब विदेशों में भी रोजगार की व्यवस्था करके एक बहुत बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री की प्रेरणा एवं प्रोत्साहन से अब प्रदेश के युवा विदेशों में भी रोजगार के सपनों को साकार कर सकते हैं।
सुनील शर्मा बिट्टू वीरवार को यहां बड़ू में बहुतकनीकी कालेज के सभागार में हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) और श्रम एवं रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विदेशों में भर्ती अभियान के प्रथम रोजगार मेले के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 250 युवाओं ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इच्छुक युवाओं को एचपीएसईडीसी के माध्यम से नौकरी के लिए विदेश भेजने की व्यवस्था करेगी। इससे ये युवा सभी नियमों एवं कानूनों की अनुपालना के साथ विदेश जा सकेंगे और वहां सुरक्षित रोजगार ले सकेंगे। युवाओं को अब फर्जी एजेंटों के झांसे में आकर अवैध तरीकों से विदेश जाने और वहां भटकने की आवश्यकता नहीं है। सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि युवाओं के प्रति मुख्यमंत्री की एक बड़ी एवं दूरदर्शी सोच के कारण ही युवाओं को इस योजना की सौगात मिली है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट अप योजना के माध्यम से भी युवाओं के लिए विशेष प्रावधान किया है। इसमें युवाओं को इलैक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है और इन वाहनों को सरकारी विभागों के साथ अटैच करके युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है।
सुनील शर्मा बिट्टू ने बहुतकनीकी कालेज और अन्य संस्थानों के विद्यार्थियों से कहा कि वे औपचारिक पढ़ाई एवं प्रशिक्षण के साथ-साथ कौशल विकास का भी विशेष ध्यान रखें, नई सोच के साथ किसी न किसी प्रोजेक्ट पर कार्य करें और वैश्विक स्तर पर अपने लिए संभावनाएं तलाशें। उन्होंने कहा कि आजकल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और अन्य नए उभरते हुए क्षेत्रों में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
इस अवसर पर उन्होंने विदेश में रोजगार के लिए चयनित युवाओं को मौके पर ही रोजगार पत्र भी वितरित किए।
इससे पहले, कार्यक्रम के संयोजक एवं ऊना के जिला रोजगार अधिकारी (डीईओ) अक्षय शर्मा ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा विदेशों में रोजगार के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एचपीएसईडीसी की योजना की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर, एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर, डीईओ हमीरपुर सुरेंद्र शर्मा, डीईओ बिलासपुर राजेश मैहता, एचपीएसईडीसी के अधिकारी अमित कुमार, एचआर भाटिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी, बहुतकनीकी कालेज के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।