भल्लू बस दुर्घटना की एडीसी की अध्यक्षता में जांच के आदेश, 10 दिन में देंगे रिपोर्ट: डीसी
प्रभावितों को वितरित की 25-25 हजार की फौरी राहत, एक सप्ताह में राहत राशि जारी करने के निर्देश
बिलासपुर, 09 अक्तूबर: उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि झंडुता तहसील के अंतर्गत भल्लू पुल के समीप हुई बस दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए ए.डी.सी. बिलासपुर की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। उन्होंने कहा कि इस समिति में स्थानीय एसडीएम, डीएसपी, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता तथा आरटीओ को बतौर सदस्य नामित किया गया है। इस समिति को आगामी 10 दिन के भीतर हादसे के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की जा चुकी है। साथ ही 4 लाख रुपये की राहत राशि मामलों को एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत कर जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं।
उन्होंने इस हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि 7 अक्तूबर को सांय लगभग साढ़े 6 बजे बस हादसे की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए लगभग 100 लोगों की टीम बनाकर हादसा स्थल के लिए रवाना की गई। इस टीम में एनडीआरएफ, होमगार्ड, क्यूआरटी, पुलिस, लोक निर्माण विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय प्रशासन के लोग भी हादसा स्थल पर पहुंचे।
उपायुक्त ने कहा कि पहले दिन चलाए गए बचाव अभियान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त बस से 15 शव बरामद किए गए, जबकि 2 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्होंने कहा कि एक अन्य लापता बच्चे की तलाश में देर रात लगभग अढ़ाई बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा, परंतु उसका पता नहीं चल सका। अगले दिन प्रातः साढ़े 6 बजे पुनः अभियान शुरू किया गया और लगभग दो घंटे बाद उस बच्चे को भी खोज लिया गया।
इस हादसे में कुल 16 लोगों की दुखद मृत्यु हुई, जबकि दो बच्चों को सीएचसी बरठीं और तत्पश्चात एम्स बिलासपुर में उपचार देकर सुरक्षित घर भेजा गया। सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए।
राहुल कुमार ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी संभावित लापता व्यक्ति की जानकारी हेतु मीडिया, सोशल मीडिया एवं वीडियो संदेशों के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई, परंतु प्रशासन को किसी अतिरिक्त लापता व्यक्ति की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई तथा 8 अक्तूबर को दोपहर बाद सर्च ऑपरेशन समाप्त कर दिया गया।
उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि बस में केवल 18 लोग यात्रा कर रहे थे, जिनमें से 16 लोगों की दुखद मौत हुई है तथा 2 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। मृतकों में 9 पुरुष, 4 महिलाएं तथा 3 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह निजी बस नंबर एचपी 69-5761 मरोतन से घुमारवीं जा रही थी जो भल्लू पुल के समीप भूस्खलन की चपेट में आकर दुर्घटना की शिकार हुई।
=======================================
उपायुक्त के आदेश पर भल्लू बस हादसे की रिपोर्ट जल्द सौंपेगी जांच समितिः एडीसी
बिलासपुर, 09 अक्तूबरः अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर ओम कांत ठाकुर ने कहा कि उपायुक्त के आदेशानुसार भल्लू बस हादसे की जांच के लिए गठित समिति जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि यह समिति हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान दुर्घटनाग्रस्त बस से संबंधित सभी आवश्यक तथ्य, जैसे बस में सवार यात्रियों की संख्या, बस का बीमा तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज आदि को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानसून मौसम के कारण लोक निर्माण विभाग द्वारा कितने ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं, उनमें से कितनों को सुरक्षित बनाया जा चुका है और अभी कितने सुधार के लिए शेष हैं, इसकी जानकारी भी जांच का हिस्सा होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में तैयार ब्लैक स्पॉट सूची की भी समीक्षा की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पूर्व में किन स्थलों को ठीक किया गया है और किन्हें अभी सुधार की आवश्यकता है।
ओम कांत ठाकुर ने कहा कि बस हादसा स्थल से संबंधित जानकारी, जो संबंधित विभाग के पास पूर्व में उपलब्ध थी, उस पर भी विस्तृत विचार-विमर्श करते हुए रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। उन्होंने इस दुखद बस दुर्घटना की शिकार हुई दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार पीड़ित परिवारों को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की जा चुकी है तथा 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि के प्रकरणों को भी शीघ्र पूरा कर राहत प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच से संबंधित जो भी आगामी दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे, उन पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
=============================================
जे.एन.वी. में प्रवेश के लिए 21 अक्तूबर तक करें कक्षा 9वीं व 11वीं के लिए ऑनलाइन आवेदन
बिलासपुर, 09 अक्तूबर: प्रभारी प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, कोठीपुरा, जिला बिलासपुर राकेश कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा नवमीं एवं ग्यारहवीं लेटरल एंट्री प्रवेश चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 21 अक्तूबर, 2025 कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, 22 अक्तूबर से 25 अक्तूबर, 2025 तक ऑनलाइन सुधार विंडो भी खोली जाएगी, जिसमें केवल पंजीकृत अभ्यर्थी ही (पुरुष/महिला), (सामान्य/ओबीसी/एससी/एसटी), (ग्रामीण/शहरी), दिव्यांगता तथा परीक्षा का माध्यम आदि विवरणों में सुधार कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 की नवमीं व ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश लेने के लिए लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा आगामी 07 फरवरी, 2026 (शनिवार) को प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।
उन्होंने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वह निर्धारित तिथि तक अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन भरें तथा आवश्यकतानुसार सुधार अवधि में अपनी प्रविष्टियों की जांच अवश्य कर लें।