उपायुक्त ने किया तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारम्भ
सभी विभागों की संयुक्त भागीदारी और जनसहभागिता पर दिया बल
ऊना, 9 अक्तूबर। उपायुक्त जतिन लाल ने गुरुवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के सभागार से जिलेव्यापी ‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0’ का शुभारम्भ किया। यह 60 दिवसीय अभियान आगामी 8 दिसम्बर तक चलेगा।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि तम्बाकू सेवन न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि समाज की सामूहिक ऊर्जा और उत्पादकता को भी कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक बुराई से निपटने के लिए सभी विभागों, संस्थानों, पंचायतों और नागरिक संगठनों का एकजुट प्रयास आवश्यक है।
उन्होंने सभी विभागों को अभियान की सफलता के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया और कहा कि हर व्यक्ति की सहभागिता से ही तम्बाकू मुक्त ऊना – तम्बाकू मुक्त हिमाचल का संकल्प साकार हो सकता है।
उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों और युवाओं से आग्रह किया कि वे तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जन-जागरूकता फैलाने और समाज में नशामुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देने के प्रयासों में सहयोगी बनें। उन्होंने तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान प्रमाणन तथा तम्बाकू मुक्त ग्राम एवं पंचायत प्रमाणन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए ठोस और परिणामोन्मुख पहल करने पर भी बल दिया।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि विभिन्न तम्बाकू निषेध अधिनियमों का प्रभावी प्रवर्तन सुनिश्चित करें और सोशल मीडिया मंचों का उपयोग करते हुए व्यापक जनसंपर्क और प्रचार-प्रसार करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. के. वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया, क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र छेब के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव गर्ग, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुखदीप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंकित चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
========================================
*राज्य स्तरीय सुरक्षित निर्माण प्रतियोगिता ‘समर्थ-2025’ में ऊना के सूर्यांश ने हासिल किया दूसरा स्थान*
**उपायुक्त ने सूर्यांश को किया सम्मानित **
ऊना, 9 अक्तूबर। राज्य स्तरीय सुरक्षित निर्माण प्रतियोगिता “समर्थ-2025” के तहत सीएसएससी साइंस म्यूजियम, अन्नदपुर शोघी में आयोजित हुई प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पिरथीपुर के छात्र सूर्यांश ने प्रदेश भर में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिला ऊना का नाम गौरवान्वित किया। यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न जिलों से कुल 22 सुरक्षित निर्माण मॉडल प्रस्तुत किए गए।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने आज सूर्यांश को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उपायुक्त ने कहा की सूर्यांश ने अपने नवाचार और प्रतिभा से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे शिक्षा विभाग और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने और अपने नवाचारों को मूर्त रूप देने का उत्कृष्ट मंच प्रदान करती है।
वहीं, डीडीएम ऊना के प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक राजन शर्मा ने जानकारी दी कि सूर्यांश का सुरक्षित निर्माण मॉडल आगामी राज्य स्तरीय आपदा न्यूनीकरण प्रदर्शनी “समर्थ-2025” में 14 अक्तूबर को रिज मैदान, शिमला में प्रदर्शित किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू स्वयं सूर्यांश को सम्मानित करेंगे।
उपनिदेशक, ऊना अनिल कुमार ने कहा कि सूर्यांश द्वारा तैयार किया गया मॉडल एक ऐसे भूकंप-रोधी और आपदा-प्रतिरोधी घर का प्रतिरूप है, जो बादल फटने जैसी आपदा की स्थिति में भी सुरक्षित रहता है। इस मॉडल में विशेष पाइप व्यवस्था के माध्यम से वर्षा और बहाव के पानी की निकासी की गई है, जिससे भवन संरचना को सुरक्षित रखा जा सके।
=========================
स्वास्थ्य सेवाओं में जिला ऊना अव्वल
अभूतपूर्व उपलब्धि : वर्ष 2024-25 में कायाकल्प अवॉर्ड से नवाजे गए जिले के 73 स्वास्थ्य संस्थान, प्रदेश में सबसे ज्यादा अवार्ड पाने वाला जिला बना ऊना
ऊना, 9 अक्तूबर। ऊना जिले ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। वर्ष 2024-25 में जिले के 73 स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प पुरस्कार से नवाजा गया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए जिले को 53.85 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई है।
गुरुवार को जोनल अस्पताल के सभागार में जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति और जिला पुरस्कार समिति की बैठक में उपायुक्त जतिन लाल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऊना जिला बीते वर्षों में लगातार उत्कृष्ट कार्य करते हुए प्रदेश में सर्वाधिक कायाकल्प अवार्ड प्राप्त करने वाला जिला बना है।
उन्होंने कहा कि जिला में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से बेहतरीन बनाने के प्रयास लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य और शिक्षा सामाजिक सुरक्षा के दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। जब हम गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं, तो उसका सकारात्मक प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है।
उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाज वही होता है जहां शिक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है, और जिला ऊना इस दिशा में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि जिला ऊना के 73 स्वास्थ्य संस्थान राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के आधार पर राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय चयन टीम द्वारा कायाकल्प अवार्ड के लिए चयनित किए गए। यह चयन एक्सटर्नल असेसमेंट प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले ने साल दर साल स्वास्थ्य सेवाओं के मानकों पर गुणवत्ता विकास किया है और हर साल अलग अलग श्रेणियों में अवॉर्ड की संख्या प्राप्ति में भी बढ़ोतरी की है।
बैठक में स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुखदीप सिंह सिद्धू ने अधिकारियों का परिचय कराया, जबकि जिला सलाहकार अधिकारी डॉ. रमन कुमार संदल ने स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रगति और विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर उपायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी, सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों और मिशन से जुड़े अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डाॅ.संजय मनकोटिया, क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र छैब के प्रधानाचार्य डाॅ. राजीव गुर्ग, सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुखदीप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अंकित चैधरी उपस्थित रहे।
=================================
उपायुक्त की अध्यक्षता में माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट की बैठक संपन्न, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सुदृढ़ और बेहतर बनाने पर हुई चर्चा
मंदिर ट्रस्ट संचालित करेगा मॉडर्न आईटीआई और स्किल सेंटर
ऊना, 9 अक्तूबर। माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट की बैठक आज माईदास भवन, चिंतपूर्णी में उपायुक्त ऊना एवं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जतिन लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मंदिर ट्रस्ट से संबंधित विभिन्न विषयों तथा मंदिर परिसर में जारी विकास कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, सीवरेज और अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर के न्यू भवन निर्माण हेतु सभी आवश्यक औपचारिकताएं अंतिम चरण में हैं और शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि पर्यटन विभाग के माध्यम से प्रसाद योजना पर कार्य प्रगति पर है, जिससे मंदिर क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी। उपायुक्त ने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी में आने वाले श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करना जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बैठक के दौरान मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने सीवरेज व्यवस्था में सुधार तथा बंदरों से राहत दिलाने से संबंधित मुद्दे भी उठाए। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि इन विषयों पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागों के माध्यम से प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही उपायुक्त ने बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट की ओर से चिंतपूर्णी के साथ लगती कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र की पांच पंचायतों की गरीब कन्याओं की शादी के लिए अनुदान भी दिया जाएगा।
चिंतपूर्णी में खुलेगा स्किल सेंटर और मॉडर्न आईटीआई
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी में बच्चों के लिए स्किल सेंटर और मॉडर्न आईटीआई की स्थापना की जाएगी। यह केंद्र मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित होंगे, जिनमें युवाओं को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सहित नवीनतम तकनीकों से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल क्षेत्र के युवाओं को आधुनिक तकनीकी ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाएगी।
इस मौके पर एसडीएम अंब सचिन शर्मा, मंदिर अधिकारी अजय कुमार, निरीक्षक जयराम कुमार, बीडीओ अंब ओमपाल डोगरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और मंदिर ट्रस्ट के सदस्य मौजूद रहे।
=========================================
विशेष प्रचार अभियान के तहत जन कल्याणकारी योजनाओं और नशा निवारण पर जागरूक किए ग्रामीण
ऊना, 9 अक्तूबर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित विशेष प्रचार अभियान के दूसरे चरण के चौथे दिन आज पूर्वी कलामंच जलग्रां टब्बा के कलाकारों ने उपमंडल हरोली के तहत खड्ड खास और कुंगडत में जन-जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं, जनकल्याणकारी नीतियों, उपलब्धियों तथा नशामुक्त अभियान के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में कलाकारों ने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा कम्पयूटर प्रशिक्षण योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग, विधवा, एकल, परित्यक्ता व अल्पसंख्यकों को एक वर्ष के पीजीडीसीए और डीसीए कम्पयूटर कोर्स करवाने का प्रावधान है। साथ ही, प्रशिक्षण के दौरान अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और विधवा व एकल नारियों को प्रशिक्षण के दौरान 1,000 रूपये मासिक भत्ता और 1500 रूपये प्लेसमेंट संबंधी स्टाइपेंढ़ प्रदान किया जाता है। इसके अलावा योजना के तहत दिव्यांग श्रेणी में बारह सौ रूपये मासिक भत्ता और 1,800 प्लेसमेंट संबंधी स्टाइपेंढ़ देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष और परिवार की वार्षिक आमदनी 2 लाख से कम होनी चाहिए।
नाटय दलों ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, इंदिरा गांधी सुख सुरक्षा योजना के साथ-साथ अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। इसके अलावा कलाकारों ने विशेष रूप से नशा निवारण पर बल देते हुए नशे को समाज की गंभीर बुराई बताया और लोगों से नशे से दूर रहने व समाज को इसके प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।
इस मौके पर कुंगडत पंचायत की सचिव किरणा देवी, वार्ड सदस्य निर्मल देवी, रूप कुमारी, खड्ड खास के पंचायत सदस्य गुरपाल सिंह और कमला देवी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------
दीवाली पर्व पर कानून व यातायात व्यवस्था चाक चौबंद रखने को लेकर तहसीलदार ने ली बैठक
पटाखा बिक्री के लिए लाइसेंस लेना रहेगा अनिवार्य - विपन कुमार
ऊना 9 अक्तूबर। दीपावली पर्व पर ऊना शहर में कानून व यातायात व्यवस्था चाक चौबंद रखने के दृष्टिगत तहसीलदार ऊना विपन कुमार ने वीरवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने एमसी ऊना, संतोषगढ़ और मैहतपुर-बसदेहड़ा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्राधिकार में यह सुनिश्चित करें कि दुकानदार अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण न करें। यदि कोई व्यापारी अतिक्रमण करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि रेड लाइट चौक, पुराना बस अड्डा से हमीरपुर रोड की ओर अनाधिकृत गाड़ियां खड़ी न हों, जिससे आम जनता को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
चिहिन्त स्थलों पर ही बेचे जाएंगे पटाखे
तहसीलदार ने बताया कि एमसी ऊना, मैहतपुर-बसदेहड़ा व संतोषगढ़ में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। नगर परिषद ऊना के तहत पटाखों की बिक्री के लिए रामलीला ग्राउंड ऊना, नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के तहत एमसी कार्यालय मैहतपुर के सामने ग्राउंड में तथा नगर परिषद संतोषगढ़ के अंतर्गत राम लीला मैदान संतोषगढ़ को चिन्हित किया है।
ग्रीन पटाखों को लेकर जारी की हिदायतें
उन्होंने ग्रीन पटाखों की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रीन पटाखों को गैर-ज्वलनशील सामग्री से बने शेड में रखा जाए, और शेड एक-दूसरे से कम से कम तीन मीटर की दूरी पर हों। शेड का निर्माण इस प्रकार किया जाए कि वे एक-दूसरे के सामने न हों। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेल और गैस लैंप का उपयोग शेड के भीतर नहीं किया जाएगा। हर दुकान में स्विच दीवार के साथ सटे होने चाहिए, और प्रत्येक पंक्ति के लिए एक मास्टर स्विच आवश्यक होगा।
आगजनी की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दुकानों में पर्याप्त मात्रा में पानी, फायर एक्सटिंग्यूशर, और रेत से भरी बाल्टियाँ उपलब्ध होनी चाहिए।
तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि फायर क्रैकर्स स्टॉल लगाने के लिए संबंधित क्षेत्राधिकार के अनुविभागीय मजिस्ट्रेट से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है। बिना लाइसेंस के ग्रीन पटाखों का स्टॉक और बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रावमापा छात्र ऊना सुरेंद्र कौंडल, उप अग्निशमन अधिकारी सुरेश कुमार, बीडीओ कार्यालय से निशा गुप्ता, सफाई पर्यवेक्षक विजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
=============================================
ऊना जिले में 13 से 17 अक्तूबर तक मनाया जाएगा सीपीआर जागरूकता सप्ताह
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी कॉलेजों में लगाएगी प्रशिक्षण शिविर
ऊना, 9 अक्तूबर। ऊना जिले में 13 से 17 अक्तूबर तक सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ऊना द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के निर्देशानुसार पूरे जिले में आयोजित किया जा रहा है।
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव एवं सीपीओ संजय संख्यान ने बताया कि इस अवधि के दौरान जिले के विभिन्न सरकारी महाविद्यालयों में सीपीआर प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें प्रतिभागियों को जीवनरक्षक तकनीक का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने में सक्षम बनाना है।
उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना, डॉ. एस.के. वर्मा ने सीपीआर प्रशिक्षण के लिए चिकित्सकों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 अक्तूबर को राजकीय डिग्री कॉलेज ऊना में डॉ. चेतन मोदगिल, 14 अक्तूबर को ए.बी.वी. राजकीय डिग्री कॉलेज बंगाणा में डॉ. अशोक कुमार, 15 अक्तूबर को डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री राजकीय डिग्री कॉलेज हरोली में डॉ. इंगित परमार, 16 अक्तूबर को महाराणा प्रताप राजकीय डिग्री कॉलेज अंब में डॉ. रूपिंदर शर्मा तथा 17 अक्तूबर को राजकीय डिग्री कॉलेज दौलतपुर चौक में डॉ. विनय कुमार सीपीआर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ने सभी संबंधित कॉलेज प्राचार्यों से अपने-अपने संस्थानों में इन प्रशिक्षण शिविरों का सफल आयोजन सुनिश्चित करने और प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत प्रतिभागियों की रिपोर्ट कार्यालय को भेजने का आग्रह किया है।
==========================================