चंबा, अप्रैल 28-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर जारी विकासात्मक परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण किया।
उन्होंने इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
कुलदीप सिंह पठानिया ने इस दौरान समोट कस्बे में 21 करोड़ की राशि निर्माणाधीन 50 बिस्तरों की क्षमता युक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी को पूर्व निर्धारित समय सीमा के भीतर स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण कार्यों को पूरा करने के भी निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट को एक आदर्श स्वास्थ्य के रूप में विकसित किया जाएगा तथा लोगों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं एक छत के नीचे उपलब्ध करवाई जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने विकासात्मक कार्यों के निरीक्षण की निरंतरता में आपदा न्यूननीकरण कार्यों के अंतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्र डुगली का भी निरीक्षण किया ।
उन्होंने इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया ।
इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ।