पर्यटन संबंधी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ
80 अभ्यर्थियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
चंबा ,15 दिसंबर-जिला पर्यटन विकास अधिकारी चंबा विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चलो चंबा अभियान के अंतर्गत पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित पर्यटन संबंधी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुभारंभ किया गया।
उन्होंने बताया प्रशिक्षण कार्यक्रम उदयपुर स्थित एनएफसीआई संस्थान के माध्यम से दिया जा रहा है। जिसमें बेकरी, फूड प्रोडक्शन और हाउस कीपिंग इत्यादि से संबंधित प्रशिक्षण शामिल है ।
उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 दिसंबर से लेकर जनवरी माह के प्रथम सप्ताह तक चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 80 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार ने उपस्थित अभ्यर्थियों को पर्यटन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर निदेशक एनएफसीआई संस्थान सुदर्शन विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
=========================
कलाकारों ने सिढकुंड ,कैला ,गड़फरी ,बघेईगढ़,रायपुर, काथला, मंजीर व सुंडला में किया योजनाओं का बखान

चंबा, 15 दिसंबर-सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान के तहत आज विधानसभा क्षेत्र चंबा की ग्राम पंचायत सिढकुंड व कैला ,विधानसभा क्षेत्र चुराह की ग्राम पंचायत गड़फरी व बघेईगढ़, विधानसभा क्षेत्र भटियात की ग्राम पंचायत रायपुर व काथला जबकि विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत ग्राम पंचायत मंजीर व सुंडला में कार्यक्रम आयोजित हुए।

विभाग के साथ संबद्ध सांस्कृतिक दलों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुतियों द्वारा लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया ।

कलाकारों द्वारा गृहणी सुविधा योजना, आयुष्मान भारत, हिमकेयर योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, बेटी है अनमोल योजना , शगुन योजना, जल जीवन मिशन, श्रम कार्ड बनवाने व श्रम कार्ड के लाभों के बारे लोगों को जागरूक किया और उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया ।

कार्यक्रमों के दौरान प्रधान ग्राम पंचायत बघेईगढ़ शकुंतला देवी ,उप प्रधान हनीफ मोहम्मद ,पंचायत सचिव जान मोहम्मद ,वार्ड सदस्य हरिंदर सिंह ,प्रधान ग्राम पंचायत गडफरी लालदीन , उप प्रधान भूरी सिंह , प्रधान ग्राम पंचायत सिढकुंड जरम सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

16 दिसंबर( बुधवार ) को यहां आयोजित होंगे कार्यक्रम

विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत ग्राम पंचायत उदयपुर व रिण्डा ,विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत ग्राम पंचायत चांजू व चरडा , विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत ग्राम पंचायत टुण्डी व कामला ,विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत ग्राम पंचायत लचोड़ी व ठाकरमट्टी में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
===============================
प्राकृतिक खेती - राष्ट्रीय सम्मेलन में चम्बा के लगभग 4800 किसान जुडेंगें वर्चुयल माध्यम से....परियोजना निदेशक (आतमा)

चम्बा ,15 दिसम्बर परियोजना निदेशक (आतमा) दिनेश कुमार ठाकुर ने आज जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में लगभग तीन वर्ष पहले हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती विधि को शुरू किया गया था और वर्तमान में चम्बा जिला में 11000 से ज्यादा किसान प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण पाकर प्राकृतिक खेती कर रहे है।
उन्होने बताया कि 16 दिसंबर 2021 को प्राकृतिक खेती पर होने वाले राष्ट्रीय वेबीनार में जिला चम्बा की लगभग 240 पंचायतों के 4800 किसानों को सीधे प्रसारण से जोडा जाएगा । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेगें और कार्यक्रम के अंत में प्राकृतिक खेती पर देश के किसानों को संम्बोधित करेगें । इस कार्यक्रम का सुचारू रूप से पंचायत स्तर पर आयोजन हेतु जिला के 6 विकास खण्डों में पूरी तैयारियां कर ली गई है। जिला के सभी किसान सुबह 11.50 बजे से दूरदर्शन पर भी प्रधानमंत्री जी का संबोधन सुन सकते है।
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना ‘‘प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना’’ के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर श्री राजेश्वर सिंह चंदेल भी प्राकृतिक खेती के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी देगें।
परियोजना निदेशक ने सभी किसानों से इस कार्यक्रम के प्रसारण में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इस प्रसारण को 16 दिसम्बर को प्रातः 11बजे से https://pmindiawebcast.nic.in लिंक के माध्यम से कार्यक्रम देखा जा सकता है।
===============================
बूथ लेबल अधिकारियों व बूथ लेबल सुपरवाईजरों की बैठक आयोजित
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दलीप नेगी ने की अध्यक्षता
चंबा ,15 दिसंबर-अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश दलीप नेगी की अध्यक्षता में आज बचत भवन चंबा में बूथ लेबल अधिकारियों व बूथ लेबल सुपरवाईजरों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बूथ लेवल अधिकारियों व सुपरवाइजरों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2022 में फील्ड में आ रही दिक्कतों के बारे में विस्तार में चर्चा की गई। विशेषकर गरुड़ा ऐप ,वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा पहली बार मतदाताओं को ऑनलाइन पंजीकृत किया गया इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दलीप नेगी ने बताया कि 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं जो जिला चम्बा में जनसंख्या के आधार पर 19057 है जिसमें कुल 6260 मतदाता ही पंजीकृत है तथा 12797 मतदाता पंजीकृत होने को शेष हैं। उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक पात्र मतदाता को पंजीकृत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाताओं के सही मोबाइल नंबर आवेदन पत्र पर अंकित करने के निर्देश दिए ताकि मतदाता अपना ई-एपिक डाउनलोड कर सकें। मतदाता को मतदाता सूची से हटाने पर विशेष सावधानी बरतने व सम्बंधित अधिकारियों से प्रमाण पत्र लेने के भी निर्देश दिए ताकि अनावश्यक कोई मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे।
तहसीलदार( निर्वाचन) चंबा ने बैठक में अवगत कराया कि जिला चंबा में कुल 13632 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें लगभग 80 प्रतिशत आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए।
नायब तहसीलदार (निर्वाचन) शिमला मुन्शी राम विशेष तौर पर उपस्थित रहें जिन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों व सुपरवाईजरों को विस्तार से आवेदन पत्रों के बारे में बताया व आनलाइन पार्टल के बारे में जानकारी दी।
बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) चम्बा नवीन तंवर, तहसीलदार (निर्वाचन) चम्बा उपस्थित रहे।