चण्डीगढ़ :18.04.25- आज सिद्ध पीठ श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में सिंदुरी पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई तथा माता रानी की भव्य जोत की स्थापना की गई। इस उपलक्ष में श्री हनुमंत धाम में सिंदुरी पंचमुखी हनुमान जी तथा माता रानी की ज्योत के लिए स्टील का भव्य विशाल मंदिर जो जगाधरी से स्पेशल ऑर्डर पर बनवाया गया है, स्थापित किया गया।

इस उपलक्ष में प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने कहा कि पंचमुखी हनुमान जी का एक विशेष रूप है, जिसकी पूजा करने से सभी तरह के संकट दूर होते हैं और जीवन में सुख-शांति आती है. इनके पांच मुख, अलग-अलग दिशाओं (पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और आकाश) को देखते हैं और सभी दिशाओं में सुरक्षा प्रदान करते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार पंचमुखी हनुमानजी ने भक्तों के कल्याण के लिए अवतार लिया था। रुद्र के अवतार हनुमान जी को ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। हनुमान जी की पूजा से बल, यश, स्वास्थ्य और निर्भयता बढ़ती है। पंचमुखी रुद्र कहे जाने वाले हनुमान जी बहुत दयालु और कृपालु हैं इसलिए श्री हनुमंत धाम में पंचमुखी सिंदुरी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत सभी भक्तों में लड्डू, जलेबी फल इत्यादि बांटे गए।

इस अवसर पर मंच के अन्य सदस्य पाल शर्मा, उषा सिंगला, कुमुद,गायत्री, अलका जोशी, सरला, सुदर्शन शर्मा, सुनीता आनंद, दीप्ति, कृष्णा, राज कालिया, सुमन ठक्कर, कंचन जोशी इत्यादि मौजूद थे।