02 जुलाई को परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144
मंडी, 01 जुलाई। संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) नई दिल्ली 02 जुलाई को मंडी जिला मुख्यालय में प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी तथा सहायक भविष्य निधि आयुक्त की प्रारम्भिक परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। सदर मंडी में इस परीक्षा के लिए राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मंडी, तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को शांतिपूर्वक व सूचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए 02 जुलाई को सदर मंडी मुख्यालय के संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू रहेगी। इस बारे एसडीएम सदर मंडी ओम कांत ठाकुर ने शुक्रवार को आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि 02 जुलाई को संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यक्रम, जुलूस, रैलियों, नारेबाजी, धरना प्रदर्शन आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दिन यानी 02 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक संबंधित परीक्षा स्थलों के आसपास लाउड स्पीकरों के उपयोग, परीक्षा स्थलों के आसपास निर्माण, टेंट स्टेज लगाने, तोड़ने आदि के काम पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दिन परीक्षा केंद्रों में किसी प्रकार के हथियार, लाठियां, गोला बारूद, तलवार, घातक उपकरण आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

=====================================

521 परीक्षार्थी देंगे यूपीएससी की परीक्षा
मंडी 1 जुलाई। अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने बताया कि जिला मुख्यालय मंडी में 2 जुलाई को संघ लोक सेवा आयोग की दो परीक्षाएं होने जा रही हैं। पहली परीक्षा एनफोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट ऑफिसर तथा दूसरी एसीसटेन्ट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर ईपीएफओ - 2023 जो की दो परीक्षा केन्द्रों गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बाल) मंडी तथा आई टी आई मंडी (ब्लाक ए) नजदीक बस स्टैंड मंडी में होने जा रही है । यह परीक्षाएं दो सत्रों में होंगी। पहली परीक्षा सुबह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा दूसरी परीक्षा अपराहन 2.00 बजे से 4.00 बजे तक होने जा रही है। इन परीक्षाओं में कुल 521 परीक्षार्थी भाग लेने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थियों निर्धारित समय पर अपने अपने परीक्षा स्थलों पर पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश करने दिया जाएगा तथा परीक्षा शुरू होने के समय ठीक 10 मिनट पहले सुबह 09 बजकर 20 मिनट तथा अपराह्न 1 बजकर 50 मिनट परीक्षा केंद्र के गेट को बंद कर दिया जायेगा, जिसके उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी।