आईटीआई ऊना में रोजगार मेला 25 अगस्त को
ऊना, 19 अगस्त - तकनीकी शिक्षा द्वारा आईटीआई ऊना में 25 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर बीएस ढिल्लों ने बताया कि रोजगार मेले में औद्योगिक क्षेत्र हरोली, अम्ब, बीबीएन व गगरेट के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठान फिटर, टर्नर, वैल्डर, ईलैक्ट्रिशियन, ऑटो ईलैक्ट्रिशन, मकैनिक डीज़ल, मकैनिक मोटर व्हीकल, प्लम्बर, कारपेंटर, ईलैक्ट्रोनिक्सन व कोपा आदि टेªडों में आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से करेंगे। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में सीधे नियुक्त पत्र प्राप्त करने वाले अभियार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा निहित अर्धकुशल कारीगरोें के समान वेतन देय होगा तथा प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए चयनित अभ्यार्थियों को अप्रेंटिसशिप एक्ट के तहत वृतिका देय होगी।
---------------------------------------------------------
आजीविका मिशन के तहत ऊना में खंड स्तरीय राखी थाली प्रतियोगिता आयोजित
ऊना, 19 अगस्त - विकास खण्ड ऊना में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत खण्ड स्तरीय राखी थाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी किशोरी लाल वर्मा ने की। प्रतियोगिता में विकास खंड के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया। बीडीओ ने बताया कि खंड स्तरीय राखी थाली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विश्वकर्मा स्वयं सहायता समूह रैन्सरी, द्वितीय स्थान पर कृष्ण स्वयं सहायता समूह बहडाला और तृतीय स्थान श्री राम स्वयं सहायता समूह रैन्सरी ने हासिल किया।
इसके अलावा उपस्थित स्वयं सहायता समूहों को खण्ड विकास अधिकारी ऊना द्वारा विभिन्न योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर ब्लॉक समिति अध्यक्ष यशपाल, एलएसईओ अंजू वाला, एसईबीपीओ निशा पुरी, एलवीडीसी सोनिया खन्ना व एमआईएस(ओए)वीना कुमारी उपस्थित रही।