7 जुलाई तक मंडी जिला में भारी वर्षा का पूर्वानुमान
पर्यटक व आम नागरिक बरतें सतर्कता

मंडी,03 जुलाई। भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा 7 जुलाई तक मंडी जिले के कई स्थानों पर भारी वर्षा, तेज हवाएं चलने की येलो चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी के दृष्टिगत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी से प्राप्त सूचना के अनुसार 07 जुलाई तक सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी नालों, भू-स्खलन वाले क्षेत्रों तथा अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से परहेज करने एवं अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिला के पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे लोगों को जानकारी प्रदान करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
आपदा की स्थिति में सहायता के लिए पर्यटक व आम नागरिक जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नम्बर 1905-226201, 202, 203, 204 अथवा टोल फ्री नम्बर 1077 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

=================================

4 जुलाई को बिजली बंद रहेगी
मंडी, 03 जुलाई । 22 केवी कमांद-कटिनधि उच्च ताप विद्युत लाइन ताप विद्युत लाइन के रखरखाव का कार्य हेतु 4 जुलाई को किया जायेगा। जिस कारण 4 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कमांद, नवलय, नेरी, कटिनधि, हुलु, नांदली, सालगी तथा आस-पास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल कटौला होशियार सिंह ने दी ।
उन्होंने लोगों के सहयोग की अपील की है।

=================================

सोलन दिनांक 03.07.2024
सोलन ज़िला में राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितम्बर को

ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव आकांक्षा डोगरा ने आज यहां बताया कि सोलन ज़िला के विभिन्न न्यायालय परिसरों में 14 सितम्बर, 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 14 सितम्बर, 2024 को ज़िला एवं सत्र न्यायालय सोलन परिसर तथा कण्डाघाट, अर्की, कसौली और नालागढ़ न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
आकांक्षा डोगरा ने कहा कि लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निपटारा समझौते के आधार पर किया जाएगा। लोक अदालत में आपराधिक कंपाउंडेबल अपराध, चेक बाऊंस मामले, मोटर व्हीकल चालान के मामले, धन वसूली के मामले इत्यादि पर सुनवाई कर निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त लोक अदालत में सड़क दुर्घटना क्लेम के मामले, श्रम विवाद, बिजली और पानी के बिल, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, वेतन, भत्तों और सेवानिवृति से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई कर निपटारा किया जाएगा।
ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव ने कहा कि जो मामले अब तक न्यायालय में दायर नहीं हुए हैं, ऐसे मामलों का भी लोक अदालत में निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में समय व धन की बचत होती है। लोक अदालत में न्यायालय शुल्क नहीं लगता और पुराने मुकदमे का न्यायालय शुल्क वापिस हो जाता है। लोक अदालत में किसी पक्ष को सजा नहीं होती।
उन्होंने कहा कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपने मामलों के निपटारे के लिए 14 सितम्बर, 2024 से पूर्व ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय सोलन व ज़िला के सभी न्यायालयों में सादे कागज़ पर आवेदन कर सकता है। जिस अदालत में मामला विचारधीन है उस अदालत में भी आवेदन दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-220713 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

============================================

एनजीजी पॉवर टेक इंडिया प्रा. लि.पोलियां बीत में भरे जाएंगे 28 पद
साक्षात्कार 5 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय ऊना में

ऊना, 3 जुलाई। मैसर्ज़ एनजीजी पॉवर टेक इंडिया प्राईवेट लिमिटेड झोलन माजरा, पोलियां बीत में विभिन्न श्रेणियों में 28 पद भरे जाएंगे। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 5 जुलाई को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन पदों में सहायक कोर असैम्बलर, सहायक कॉयल असैम्बलर, सहायक एचटी बाइडंर और सहायक एलटी बाइडंर के 5-5, सहायक डिज़ाईनर का एक पद, इंजीनियर प्रोडक्शन के दो पद और सहायक वेल्डर के 5 पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सहायक कोर असैम्बलर, सहायक कॉयल असैम्बलर, सहायक एचटी बाइडंर और सहायक एलटी बाइडंर के पदों हेतू ट्रांसफॉर्मर निर्माण लाईन में पांच साल का अनुभव, सहायक डिज़ाईनर पद के लिए बीटेक के साथ ऑटोकैड और ट्रांसफॉर्मर निर्माण लाईन में पांच साल का अनुभव, इंजीनियर प्रोडक्शन के पदों के लिए बीटैक इलैक्ट्रिशियन, मकैनिकल, सिविल के साथ-साथ ट्रांसफॉर्मर निर्माण लाईन में पांच साल का अनुभव होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई, बीटैक इलैक्ट्रिशियन, मकैनिकल, सिविल और वेल्डर में होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए प्रतिमाह 15 हज़ार से 50 हज़ार रूपये वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 20 से 45 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी अपने योगयता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, बायोडाटा, मूल प्रमाण पत्र व अनुभव प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9988434323 मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

=====================================

राजकीय महिला ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में साक्षात्कार 5 जुलाई को
ऊना, 3 जुलाई। मैसर्ज अरिहंत स्पाईनिंग मिल्स मलेरकोटला, पंजाब द्वारा 5 जुलाई को सुबह 10.30 बजे राजकीय महिला ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में रोजगार साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य महिला आईटीआई ऊना इंजीनियर बीएस ढिल्लों ने बताया कि साक्षात्कार में केवल महिला प्रशिक्षु भाग ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई उत्तीर्ण, व्यवसाय फैशन डिजाइन टैकनॉलोजी, सिलाई कला, कढ़ाई कला, डैªस मेंकिग आयु 18 से 25 वर्ष होना अनिवार्य है। साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थी को 9,060 से 15,896 तक का वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा साक्षात्कार में चयनित अभ्यार्थियों को पीएफ, ईएसआई, बोनस, छुट्टी, रियायती आवास और खाने की सुविधा भी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र एनटीसी, 10वीं व 12 का प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, आधारकार्ड, स्वसत्यापित पोसपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

==========================================

इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्रा.लि. शिमला में भरें जाएंगे 104 पद
ऊना, 3 जुलाई - मैसर्ज़ इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राईवेट, लिमिटेड शिमला द्वारा 104 पद (नियमित) अधिसूचित किए गए हैं जिसमें 80 पद सिक्योरिटी गार्ड, 20 पद सुपरवाइज़र और 4 पद एचआर के शामिल हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 5 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय अम्ब व 6 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जा रहा है।
अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 20 से 36 वर्ष व प्रतिमाह वेतन 12 से 22 हज़ार रूपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड व दो पासपोर्ट साइज़ फोटो व मूल प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 94182-17918 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
========================================
एसबीआई लाईफ इनश्योरेंस प्रा. लि. में भरे जाएंगे मैनेज़र के 10 पद
ऊना, 3 जुलाई। मैसर्ज एसबीआई लाईफ इनश्योरेंस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा 10 पद मैनेज़र के अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 6 जुलाई को सुबह 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना और 8 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय अम्ब में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन के साथ-साथ पांच साल का अनुभव होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष और वेतन 20 से 50 रूपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी अपने योगयता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, बायोडाटा, मूल प्रमाण पत्र व अनुभव प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 89884-25215 पर सम्पर्क किया जा सकता है।