चण्डीगढ़ : 13 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रांगण सेक्टर 43 चंडीगढ़ में जवानों के साथ रोट्रैक्ट क्लब, चण्डीगढ़ व ब्रह्मकुमारियों ने रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर बटालियन कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, छात्राओं व जवानों को रक्षाबंधन का महत्व समझाया व यह संदेश दिया कि सीआरपीएफ राष्ट्र का सुरक्षा प्रहरी है एवं हम अपनी आखिरी सांस तक राष्ट्र एवं राष्ट्र वासियों की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है तथा समय आने पर राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। सीआरपीएफ राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था से लेकर दंगा नियंत्रण, चुनाव प्रक्रिया, प्राकृतिक आपदाएं, आतंकवाद और नक्सलवाद जैसी किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।
देश की माताओं और बहनों को सुरक्षा का संदेश देते हुए कमांडेंट कमल सिसोदिया ने देश की बेटियों को सुरक्षा बलों में शामिल होने एवं अपनी तथा और देश की सुरक्षा की जवाबदारी स्वयं के कंधों पर लेते हुए आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया तथा कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुई महिला ट्रेनी की निर्मम हत्या और रेप का जिक्र करते हुए महिलाओं को स्वयं की सुरक्षा हेतु आत्मरक्षा करने और महिला उत्थान में अपनी भागीदारी निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात ब्रह्माकुमारियो व रोट्रैक्ट क्लब की ओर से आई हुई महिलाओं/छात्राओ ने जवानों को राखी बांधकर उनके द्वारा देश की सुरक्षा के लिए किए जा रहे बलिदान व योगदान की सराहना की एवं जवानों ने महिलाओं को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का वचन प्रदान किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया।इस मौके पर परमिंदर सिंह निज्जर, द्वितीय कमान अधिकारी, श्रीमती नीलम कनीनवाल, डिप्टी कमांडेंट , सुरेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट, मुनीष कौंडल, सहायक कमांडेंट, श्रीमती राजेश्वरी देवी, सहायक कमांडेंट, ब्रह्माकुमारी कविता, नितिन कपूर, अध्यक्ष, आरसी चंडीगढ़ मिड टाउन, ऋषभ व रोट्रैक्ट क्लब चंडीगढ़ के सदस्य तथा विभिन्न विश्वविद्यालयों से आई हुई छात्राएं आदि उपस्थित रहे।