चण्डीगढ़, 14.09.24- : योगासन एसोसिएशन, चण्डीगढ़ (योगासन भारत से मान्यता प्राप्त) द्वारा गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ योग एजुकेशन एंड हेल्थ, सेक्टर -23 ए के साथ मिलकर आज से तीन दिवसीय पांचवीं चंडीगढ़ राज्य योगासन खेल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जो कॉलेज परिसर में आयोजित की जा रही है। डायरेक्टर ऑफ़ कम्पटीशन जितेंदर सिंह व पीआरओ मनीषा शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर समाज कल्याण सचिव श्रीमती अनुराधा एस चागती, सीएसएस, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और सामाज कल्याण निदेशक डॉ पालिका अरोड़ा, पीसीएस, सम्मानित अतिथि थीं। उन्होंने एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन किया।

उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध योगाचार्य आशु प्रताप द्वारा तैयार की गई एक आकर्षक योग प्रदर्शनी भी लगाई गई। मुख्य अतिथि डॉ पालिका अरोड़ा ने छात्रों को पोषण माह पर शपथ भी दिलाई।

प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें सब जूनियर (10+ से 14 वर्ष), जूनियर (14+ से 18 वर्ष), सीनियर (18+ से 28 वर्ष), सीनियर ए (28+ से 35 वर्ष), सीनियर बी (35+ से 45 वर्ष), सीनियर सी (45+ से 55 वर्ष) शामिल हैं। प्रतिभागियों ने पारंपरिक योगासन एकल, आर्टिस्टिक योगासन एकल, आर्टिस्टिक योगासन युगल और रिदमिक योगासन युगल में भाग लिया। उद्घाटन समारोह के अंत में एसोसिएशन के सलाहकार डॉ एमके विरमानी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव रोशन लाल भी मौजूद रहे।