चण्डीगढ़, 16.09.24- : आज योगासन एसोसिएशन, चण्डीगढ़ (भारत योगासन से मान्यता प्राप्त) ने अपना त्रिदिवसीय 5वीं चण्डीगढ़ स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2024 का समापन समारोह का राजकीय योग शिक्षण एवं स्वास्थ्य महाविद्यालय, सैक्टर-23 में सफलतापूर्वक संयोजित किया। इस समापन समारोह के उपलक्ष में मुख्य अतिथि के रूप में चंडीगढ़ के डिप्टी मेयर रजिंदर शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था के एडवाइजर डॉ एमके वरमानी एवं चेयरमैन डॉ महेन्दर कम्बोज ने आए हुए मुख्य अथिति का स्वागत किया तथा संस्था की उपलब्धियों से सभी को अवगत करवाया। समापन समारोह में प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के पदक विजेताओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। इस अवसर पर आस्था (केबी डीऐवी-7) एवं आरोही (मोती राम आर्य स्कूल-28) ने योग डेमोंस्ट्रेशन का उत्कृष्ट एवं मंत्रमुग्ध प्रदर्शन किया।

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में योगासन के सब-जूनियर (10+ से 14 वर्ष), जूनियर (14+ से 18 वर्ष), सीनियर (18+ से 28 वर्ष), सीनियर-ए (28+ से 35 वर्ष), सीनियर-बी (35+ से 45 वर्ष) तथा सीनियर-सी (45+ से 55 वर्ष) के विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने पारंपरिक योगासन एकल, आर्टिस्टिक योगासन एकल, आर्टिस्टिक योगासन युगल और रिदमिक योगासन युगल जैसे इवेंट्स में प्रतिभागिता एवं प्रदर्शन दिखाया।

प्रतियोगिता के परिणाम: - सब जूनियर (बालिकाएं) पारंपरिक योगासन: (10+ से 14 वर्ष)1. अनन्या बंसल; 2. आस्था; 3. कानिकाजूनियर (बालिकाएं) पारंपरिक योगासन: (14+ से 18 वर्ष)1. काव्या बंसल; 2. गुरकिरत कौर; 3. नवधा रातूड़ीसीनियर (बालिकाएं) पारंपरिक योगासन: (18+ से 28 वर्ष)1. काजल; 2. सिमरन; 3. कामिनीसीनियर-ए (बालिकाएं) पारंपरिक योगासन: (28+ से 35 वर्ष)1. ज्योति; 2. रजनी; 3. खुशबू रानीसीनियर-बी (बालिकाएं) पारंपरिक योगासन: (35+ से 45 वर्ष)1. दीप्ति बिष्ट; 2. पिंकी पूहाला; 3. रेखासीनियर-सी (बालिकाएं) पारंपरिक योगासन: (45+ से 55 वर्ष)1. विदूला डीर पॉल; 2. रविंदर कौर गिल; 3. प्रांजल धांडासब जूनियर (बालक) पारंपरिक योगासन: (10+ से 14 वर्ष)1. धीरज; 2. शिवम; 3. गर्व मनरालजूनियर (बालक) पारंपरिक योगासन: (14+ से 18 वर्ष)1. दीपेश; 2. आकाश; 3. जितेंद्र कुमारसीनियर (बालक) पारंपरिक योगासन: (18+ से 28 वर्ष)1. दलीप सिंह; 2. लालजीत; 3. विनय कुमारसीनियर-ए (बालक) पारंपरिक योगासन: (28+ से 35 वर्ष)1. अमित कुमार; 2. अरुण कुमार; 3. अमित सिवाचसीनियर-बी (बालक) पारंपरिक योगासन: (35+ से 45 वर्ष)1. अनुराग अरोरा; 2. विकास सबरवाल; 3. कपिल देवसब-जूनियर आर्टिस्टिक सिंगल (गर्ल्स)1. आरोही ; 2. आशा 3. इशरत अरोरासब- जूनियर आर्टिस्टिक पेअर (गर्ल्स)1. आदित्य और कनिका; 2. निहारिका और अग्रिम; 3. अर्पिता और सीरत जूनियर-आर्टिस्टिक योगासन सिंगल (गर्ल्स)1. गुरकीरत; 2. काव्या; 3. शाक्षी सीनियर आर्टिस्टिक योगासन सिंगल (गर्ल्स)1. सिमरन; 2. रीना; 3. तनीषासब जूनियर आर्टिस्टिक योगासन पेअर (बॉयज)1. तेजस सिंह और अर्णव; 2. आरव और शिवम् जूनियर आर्टिस्टिक योगासन सिंगल (बॉयज)1. दीपेश; 2. अक्षत सोनी; 3. आकाश

इस अवसर पर डॉ महेन्दर सिंह, प्रिंसिपल राजकीय योग शिक्षण एवं स्वास्थ्य महाविद्यालय-23, रोशन लाल, जितेंदर सिंह, रोहित घावरी, डॉ अनीश गर्ग, नवीन, सुधा राणा, मनीषा शर्मा, आशु प्रताप और अन्य संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।