पंचकूला, 24.10.24- : केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के इंटर सेक्टर गोल्फ प्रतियोगिता-2024 का शुभारम्भ आज पंचकूला गोल्फ क्लब में हुआ। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में सीआरपीएफ के अलग–अलग सेक्टर्स से कुल 33 खिलाडी भाग ले रहे हैं व प्रतियोगिता के दौरान टीम श्रेणी और व्यक्तिगत श्रेणी मे स्पर्धाएं आयोजित की जा रहीं हैं। व्यक्तिगत स्पर्धा में अलग-अलग श्रेणियों मे कुल 7 पुरस्कारों का प्रावधान किया गया है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि दिनेश उनियाल, आईजीपी, पश्चिमोत्तर सेक्टर, सीआरपीएफ द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल हमारी शारीरिक दक्षता और क्षमता को बढाता है और मानसिक तौर पर भी हमे स्वस्थ बनाता है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल विश्व का सबसे बड़ा अर्ध सैनिक बल है जो भारत राष्ट्र की सर्वदा सेवा में समर्पित बलों में गिना जाता रहा है l यह बल राष्ट्र की सुरक्षा का अडिग प्रहरी है। केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के कार्मिक एक ओर जहाँ शौर्य, पराक्रम और वीरता के अनूठे प्रदर्शन से राष्ट्र की सुरक्षा करते है वहीँ खेल के दौरान अपनी चुस्ती, फुर्ती और प्रतिभा से सभी को प्रभावित करते हैं l बल स्तर पर नियमित रूप से अलग–अलग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, इसी क्रम में ये आयोजन भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से न केवल हम अपनी खेल की प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं बल्कि देश के अलग-अलग कोने से आए ये प्रतिभागियों के माध्यम से एक दूसरे की विरासत, संस्कृति, परम्पराओं का आदान-प्रदान भी करते हैं l दिनेश उनियाल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और प्रतियोगिता के दौरान अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी। इस मौके पर केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय प्रशासन के गणमान्य व्यक्ति एवं देश के विभिन्न स्थानों से आए केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के प्रतिभागी मौजूद रहे l