DHARAMSHALA, 02.11.24-आज दिनांक 2 नवंम्वर 2024 को श्री देविन्द्र जग्गी, पूर्व मेयर एवं वर्तमान में पार्षद ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय अण्डर 19 बाल एवं बालिका खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।

इस प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह में उन्होंने दीप प्रजवलित कर माॅं सरस्वती की वंदना से शुरूआत की । उन्होंने समारोह को सम्बोंधित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा की भावना ही बच्चों को शिखर तक पहुंचाती है और बच्चे पूरे जोश एवं उत्साह के साथ खेल खेलें । उन्होंने कहा कि मैं भी इस पाठशाला में छठी से आठवीं तक पढ़ा हूॅं तथा यह पाठशाला मेरी प्रेरणादायक पाठशाला है । यह पाठशाला सन 2026 में अपने 100 साल पूर्ण कर रही है जोकि धर्मशाला कस्बे के लिए गर्व की बात है तथा इस पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर गए लोग अच्छे-अच्छे पदों पर रहे हैं तथा भविष्य में इस पाठशाला का अपना अलग स्थान रहेगा । इस अवसर पर उन्होंने प्रधानाचार्य की मांग पर स्कूल के खेल मैदान के सौंदर्य एवं मुरम्मत तथा स्टेज पर टाईलें डालने इत्यादि के लिए पांच लाख रूपये तथा इकावन हजार रूपये खेल गतिविधियों को बढ़ाबा देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री से स्वीकृत करवाने की घोषणा की ।

इस मौके पर उनके साथ धर्मशाला की मेयर श्रीमती नीनू शर्मा, धर्मशाला ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री हरभजन सिंह चैधरी, श्री सुरेश धीमान, प्रधान बागनी तथा पूर्व ब्लाॅक कांगेस अध्यक्ष, श्री अनुराग कुमार, पार्षद तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।