हमीरपुर 05 नवंबर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर के सौजन्य से जिला हमीरपुर के दूरस्थ गांव कक्कड़ में स्थानीय महिलाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया।
इस शिविर में लगभग 33 महिलाओं ने सॉफ्ट टॉयज यानि खिलौने बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाओं को अपना उद्यम स्थापित करना चाहिए। इससे वे घर में ही अच्छी आय अर्जित कर सकती हैं। अपना कारोबार या उद्यम स्थापित करने की इच्छुक महिलाओं को बैंकों की ऋण योजनाओं और विभिन्न बैंकों की सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इसमें आरसेटी भी महिलाओं की भरपूर मदद करेगा।
इस अवसर पर शिविर के मूल्यांकन कर्ता रणजीत सिंह कलोत्रा और निर्मला देवी, ट्रेनर नीलम राणा, फैकल्टी मैंबर विनय चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
==========================================
6 अलग-अलग पोस्ट कोड के कुल 14 पदों की लिखित परीक्षाओं के परिणाम घोषितहमीरपुर 05 नवंबर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने 6 अलग-अलग पोस्ट कोड के कुल 14 पदों की लिखित परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इनमें पोस्ट कोड-968 हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट एवं पीटीआई और पोस्ट कोड-987 असिस्टेंट केमिस्ट के एक-एक पद, पोस्ट कोड-991 वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (वैल्डर) के दो पदों, पोस्ट कोड-993 वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (मशीनिस्ट) के चार पदों, पोस्ट कोड-1004 कनिष्ठ अभियंता (आर्कियोलॉजी) और पोस्ट कोड-1006 प्रिजरवेशन असिस्टेंट के तीन-तीन पदों की लिखित परीक्षाओं के परिणाम शामिल हैं। एचपीआरसीए के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि ये सभी परिणाम आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षाओं के परिणामांे की घोषणा के साथ ही उत्तीर्ण उम्मीदवारों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि पोस्ट कोड-968, 987 और 1004 की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 19 नवंबर को होगी। जबकि, पोस्ट कोड-991, 993 तथा 1006 की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 20 नवंबर को निर्धारित की गई है।
======================================
सोलन -दिनांक 05.11.2024
07 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार 33/11 के.वी. उप-केन्द्र बसाल के रखरखाव के दृष्टिगत 07 नवम्बर, 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 07 नवम्बर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कार्यालय कॉपलेक्स में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसी दिन दोपहर 02.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक पोस्ट ऑफिस, सुगंधा अपार्टमेंट, डोमिनोज, ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि किन्ही अपरिहार्य कारणों तथा खराब मौसम के कारण उपरोक्त तिथि तथा समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।