चंडीगढ़,16 नवंबर -इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो समाज को जागरूक करने के साथ-साथ सामाजिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मीडिया कर्मी सरकार द्वारा चलाई जाने वाली जनकल्याण की योजनाओं को जनता तक पहुंचाते हैं और जनता की दुख तकलीफ़ को सरकार तक पहुँचाते है। सही मायने में कहा जाए तो मीडिया कर्मी जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करते है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में हरियाणा सरकार मीडिया कर्मियों और उनके परिवारों के लिए अच्छा कार्य कर रही है। हरियाणा के 60 वर्ष के पत्रकारों को 15 हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाती है। हरियाणा की वॉल्वो सहित सभी बसों 4 हज़ार किलोमीटर मुफ़्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि आज के बदलते दौर में सूचान को प्रेषित करने में मीडिया की ज़िम्मेदारी कहीं अधिक बढ़ जाती है। सोशल मीडिया के दौर में बिना तथ्यों की जांच किए किसी सूचना को प्रेषित नहीं करना चाहिए क्योंकि ऑनलाइन मीडिया में गई खबर कमान से निकले उस तीर के समान है जिसे वापिस नहीं लिया जा सकता अर्थात् कुछ ही मिनटों में वह सूचना लाखों करोड़ों लोगों तक पहुँच जाती है।