BILASPUR, 28 नवंबर। प्रदेश सरकार में नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने भाजपा पर राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा के मामले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा बिना वजह इस मुद्दे को तूल देकर जनता को गुमराह कर रही है।
राजेश धर्माणी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्पष्ट किया है कि भोटा अस्पताल को बंद नहीं होने दिया जाएगा। सरकार इस मामले में सभी संभावनाओं और कानूनी पहलुओं पर विचार-विमर्श कर शीघ्र निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल को बचाने के लिए जरूरत पड़ने पर सरकार अध्यादेश लाने या कानून में संशोधन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।
भाजपा के समय से लंबित है जमीन हस्तांतरण का मामला
राजेश धर्माणी ने कहा कि जमीन हस्तांतरण का यह मामला भाजपा सरकार के समय से लंबित है। उस समय भाजपा ने इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने व्यक्तिगत रुचि लेकर इसे प्राथमिकता में रखा है।
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अहम है राधास्वामी अस्पताल
उन्होंने कहा कि यह अस्पताल जिला हमीरपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है। प्रदेश सरकार इस संस्थान की अहमियत को समझती है और इसे किसी भी हालत में बंद नहीं होने देगी।
राजेश धर्माणी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को राजनीतिक फायदे के लिए इस तरह के संवेदनशील मुद्दों का उपयोग करना बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित के मामलों में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है और जनता के स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी सेवा को बाधित नहीं होने दिया जाएगा।
सरकार का दृष्टिकोण स्पष्ट
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल में जनता से किए वादों को पूरा कर रही है और राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल को बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को जनहित के इन मुद्दों पर राजनीति छोड़कर रचनात्मक सहयोग देना चाहिए।