सुशासन सप्ताह के अंतर्गत 71 जन समस्याओं का मौके पर किया गया समाधान-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
चंबा, दिसंबर 23-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला के विभिन्न उपमंडलों में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत सुशासन सप्ताह के अंतर्गत संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में 10 कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के दौरान लोगों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 105 समस्याओं को समाधान के लिए रखा गया । जिसमें से 71 जन समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया ।
साथ में उन्होंने यह भी बताया कि इन कार्यक्रमों के दौरान जनमानस की समस्याओं का समाधान करने के साथ अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की गई।
उपायुक्त ने बताया कि सुशासन सप्ताह के तहत उप मंडल चंबा के तहत दो कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें लोगों द्वारा 13 समस्याओं को रखा गया । सभी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया ।
उन्होंने बताया कि सलुणी उपमंडल के तहत प्राप्त सभी 41 जन समस्याओं का निपटारा भी मौके पर किया गया ।
उपमंडल चुराह के तहत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दो कार्यक्रमों के तहत 29 समस्याएं प्राप्त हुई जिनमें से 7 का समाधान मौके पर किया गया। इसी तरह डलहौजी उपमंडल के तहत दो कार्यक्रमों में कुल 7 जन समस्याएं प्राप्त हुई । जिनमें से एक का मौके पर समाधान किया गया। उप मंडल भटियात के तहत तीन कार्यक्रमों के दौरान 15 लोगों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा तथा मौके पर 9 समस्याओं का समाधान किया गया ।
===================================
प्राथमिकता के आधार पर विभागीय सेवाओं की उपलब्धता बनाई जाए सुनिश्चित–सहायक आयुक्त
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित
चंबा, दिसंबर 23-सहायक आयुक्त पीपी सिंह की अध्यक्षता में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आज बचत भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला भी विशेष रूप से उपस्थित रही।
सहायक आयुक्त ने जनसाधारण के लिए विभिन्न विभागीय सेवाओं की उपलब्धता प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित बनाने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान भी समयबद्ध तौर पर सुनिश्चित बनाने को कहा ।
पीपी सिंह ने आम जनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित निपटारे से संबंधित कार्यों में विभागीय स्तर पर और अधिक सुधार करने की आवश्यकता पर जोर दिया ।
उन्होंने ज़िला के विजन डॉक्यूमेंट को लेकर भी विभिन्न अधिकारियों को जल्द सूचना उपलब्ध करवाने को निर्देशित किया ।
कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उपनिदेशक उच्च शिक्षा कार्यालय द्वारा मादक पदर्थों के दुष्प्रभावों की जानकारी को लेकर कार्यान्वित किए जा रहे कार्यक्रम नवचेतना में पुलिस कर्मियों का भी सहयोग लेने को कहा ।
इस दौरान उच्च शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा, जल शक्ति विभाग, उद्यान विभाग, नगर परिषद चंबा के अधिकारियों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने विभागों से संबंधित कार्यों की जानकारी प्रदान की गई ।
कार्यशाला में उत्कृष्ट विभागीय प्रथाओं पर चर्चा के दौरान विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान ने अवगत किया कि ज़िला में सघन बागवानी को विस्तार देने के साथ-साथ बागबानों को सुगंधित पौधों की खेती एवं किवी उत्पादन के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है ।
कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद ने चर्चा में भाग लेते हुए विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान, अतिक्रमण हटाने तथा रखरखाव एवं मरम्मत कार्यों से संबंधित जानकारी का व्योरा रखा ।
इस दौरान उपनिदेशक कृषि, ज़िला कल्याण अधिकारी, सचिव कृषि उपज एवं विपणन समिति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी अपने विभाग से संबंधित उत्कृष्ट विभागीय प्रथाओं पर विस्तृत चर्चा की ।
उपनिदेशक कृषि डा. भूपेंद्र सिंह, उपनिदेशक पशुपालन डा. मुकुल कुमार , ज़िला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, ज़िला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति प्रकाश चंद, कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. हरित पुरी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद दिलीप कुमार, सचिव एपीएमसी डा. भानु प्रताप, विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान अलक्ष् पठानिया, सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
==============================================
स्टाफ नर्स के 28 पदों के लिए बैच बाईज होगी भर्ती:- जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान
10 जनवरी 2025 से पहले करवा ले संबंधित रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज
चम्बा, 23 दिसंबर-जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला द्वारा स्टाफ नर्स के 28 पदों
को भरने के लिए बैचबाईज भर्ती की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि बैचबाईज भर्ती में सामान्य वर्ग श्रेणी में दिसंबर 2010 तक बैच के , सामान्य वर्ग श्रेणी में (ईडब्ल्यूएस) दिसंबर 2012 बैच के , अनुसूचित जाति वर्ग श्रेणी में जून 2011 तक बैच के , अनुसूचित जाति (बीपीएल) दिसंबर 2016 तक बैच के व अनुसूचित जाति(डब्ल्यूएफएफ) दिसंबर 2017 तक बैच के अभ्यर्थी पात्र होंगे ।
इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में दिसंबर 2012 बैच तक के व अन्य पिछड़ा वर्ग(बीपीएल) दिसंबर 2014 तक बैच के आवेदक पात्र होंगे।उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति के वर्ग श्रेणी में दिसंबर 2015 तक बैच के आवेदक पात्र होंगे।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला के जीएनएम व बीएससी नर्सिंग पास(10+2 विज्ञान संकाय से) आवेदक जो कि उपरोक्त बैच व श्रेणी में पात्र है तथा जिन्होंने अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है वो 10 जनवरी 2025 से पहले अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवा लें तथा जिन्होंने पंजीकृत करवा लिया है वे एक बार पुनः अपने नाम की पुष्टि करवा लें।
अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय चंबा के दूरभाष नंबर 01899-222209 तथा फेसबुक पेज DEE chamba पर संपर्क किया जा सकता है।