सभी पात्र लोगों तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ: अमरजीत सिंह
भोरंज में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने दिए निर्देश

भोरंज 24 दिसंबर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने उपमंडल स्तर के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और इन योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुंचाएं। मंगलवार को यहां मिनी सचिवालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने ये निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए अधिकारी फील्ड में शिविर आयोजित करें और पात्र लोगों की पहचान करें। उपायुक्त ने कहा कि कई बार जागरुकता के अभाव में आम लोग सरकार की कई योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। इसलिए, फील्ड में जागरुकता पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए।
उन्होंने विशेषकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की दिशा में कार्य करें।
उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को आम लोगों के जमीन से संबंधित मामलों का निपटारा निर्धारित समय अवधि के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कृषि, बागवानी और पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे लोगों को अपने-अपने विभागों की विभिन्न सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें।
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड के माध्यम से जारी बड़ी ढांचागत योजनाओं के कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि उपमंडल में विभिन्न सड़कों, सरकारी भवनों, पेयजल योजनाओं और विद्युत लाइनों के कार्य निर्धारित अवधि के भीतर पूरे होने चाहिए। अगर इन कार्यों में कोई अड़चन आ रही है तो तुरंत एसडीएम, जिला प्रशासन या स्थानीय विधायक के ध्यान में लाएं।
इस अवसर पर उपायुक्त का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने कहा कि उपमंडल में सभी विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए जारी सभी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।

================================

आरसेटी में बैंक सखियों ने सफलतापूर्वक पूरा किया प्रशिक्षण

हमीरपुर 24 दिसंबर। आम लोगों तक बैंकिंग योजनाओं का लाभ पहुंचाकर समावेशी बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए नियुक्त की जाने वाले बैंक कॉरेसपोंडेंट यानि बीसी-सखी के लिए आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को मट्टनसिद्ध स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर में संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 35 बीसी-सखी ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
संस्थान के निदेशक ने अजय कुमार कतना ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग (आईआईबीएफ) ने ऑनलाइन माध्यम से इन प्रतिभागियों की परीक्षा भी ली, जिसमें ये सभी प्रतिभागी सफल हुईं। समापन अवसर पर अजय कुमार कतना ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा बैंकिंग योजनाओं एवं सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की।

=======================================

सेरा में 25 को होगा हर घर सूर्या योजना पर जागरुकता कार्यक्रम

नादौन 24 दिसंबर। हर घर सूर्या योजना के बारे में आम लोगों को जागरुक करने के लिए 25 दिसंबर को गांव सेरा के विश्राम गृह में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।
विद्युत मंडल नादौन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता कर्णवीर सिंह पटियाल ने नादौन क्षेत्र के लोगों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है, ताकि वे इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी हासिल करके इसका लाभ उठा सकें।

======================================

दंगड़ी, धलोट और पथलियार में किया जनसमस्याओं का निवारण

हमीरपुर 24 दिसंबर। सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित किए जा रहे ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रमों की कड़ी में मंगलवार को हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत धलोट में एसडीएम संजीत सिंह की अध्यक्षता में जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। एसडीएम ने बताया कि इस दौरान स्थानीय निवासियों की ओर से प्राप्त 11 शिकायतों को संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया है और संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत दंगड़ी में भी एसडीएम राकेश शर्मा की अध्यक्षता में ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एसडीएम के अलावा खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा और उपमंडल स्तर के अन्य अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
उधर, बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत पथलियार में तहसीलदार धर्मपाल नेगी ने ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय लोगांे की समस्याओं की सुनवाई की।

======================================

20 जनवरी तक बंद रहेगी दसमल-भौंखर गदड़ू-लगमनवीं सड़क

भोरंज 24 दिसंबर। उपमंडल भोरंज में दसमल-भौंखर गदड़ू-लगमनवीं सड़क की आवश्यक मरम्मत के कारण इस सड़क पर यातायात 20 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि दसमल-भौंखर गदड़ू-लगमनवीं सड़क के मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए उक्त सड़क पर वाहनों की आवाजाही 20 जनवरी तक बंद की गई है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक मनोह होकर आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

=======================================

एसडीएम ने की महिला एवं बाल विकास योजनाओं की समीक्षा

हमीरपुर 24 दिसंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत गठित हमीरपुर की खंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक मंगलवार को एसडीएम संजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना हमीरपुर और टौणीदेवी के अंतर्गत कुल 431 आंगनवाड़ी केंद्रों में 6 माह से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पूरक पोषाहार तथा अन्य सभी सुविधाओं जैसे प्रतिरक्षण, अनौपचारिक शालापूर्व शिक्षा, स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श में किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए।
बेटी है अनमोल योजना के तहत इस वित्त वर्ष में अभी तक उपमंडल की 834 बेटियों को 16.03 लाख रुपये वितरित किए जा चुके हैं। इसी दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की 17 लाभार्थियांे को 8.67 लाख रुपये, शगुन योजना की 54 लाभार्थियों को 16.74 लाख, विधवा पुनर्विवाह योजना की 9 लाभार्थियों को 9.25 लाख, मदर टेरेसा आश्रय मातृ संबल योजना के अंतर्गत 99 महिलाओं एवं उनके 133 बच्चों को 5.67 लाख और प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की 1796 लाभार्थियों को 62.98 लाख की राशि प्रदान की गई है। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुख शिक्षा योजना के लिए 475 लाभार्थियों की पहचान करके उन्हें पात्रता प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं।
एसडीएम ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के भवनों की स्थिति और इनमें शौचालय, बिजली, पानी तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अधिक से अधिक जागरुकता गतिविधियों के आयोजन पर जोर दिया, ताकि लड़का-लड़की में भेदभाव को समाप्त किया जा सके तथा लिंगानुपात में सुधार किया जा सके। पोषण अभियान की समीक्षा करते हुए एसडीएम ने कहा कि 5 वर्ष तक के बच्चों की जांच के दौरान हमीरपुर और टौणी देवी के कुल 38 बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित पाए गए हैं। इनके उपचार एवं पोषण पर विशेष रूप से फोकस किया जाना चाहिए।
बैठक में अन्य योजनाओं, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम-2005 के मामलों और बाल अधिकार से संबंधित सभी अधिनियमों की अनुपालना पर भी व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर टौणीदेवी के सीडीपीओ कुलदीप सिंह चौहान और हमीरपुर के संजय गर्ग ने सभी योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
=======================================

भरेड़ी में 27 को आयोजित किया जाएगा रैडक्रॉस मेला
मेडिकल जांच शिविर, रक्तदान शिविर और प्रदर्शनियां होंगी मुख्य आकर्षण

भोरंज 24 दिसंबर। रैडक्रॉस सोसाइटी की भोरंज उपमंडल इकाई 27 दिसंबर को भरेड़ी के डीएवी स्कूल परिसर में उपमंडल स्तरीय रैडक्रॉस मेले का आयोजन करेगी। इसका शुभारंभ स्थानीय विधायक सुरेश कुमार करेंगे।
एसडीएम एवं रैडक्रॉस सोसाइटी की उपमंडल इकाई के अध्यक्ष शशिपाल शर्मा ने बताया कि इस मेले में मेडिकल जांच शिविर, रक्तदान शिविर और स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस रैडक्रॉस मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने तथा रैडक्रॉस सोसाइटी से जुड़कर इसके लिए हरसंभव योगदान देने की अपील भी की। एसडीएम ने कहा कि रैडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से गरीब एवं जरुरतमंद लोगों की मदद की जाती है। आम लोग रैडक्रॉस सोसाइटी से जुड़कर इसमें अंशदान कर सकते हैं। इस अंशदान की राशि किसी गरीब एवं जरुरतमंद के लिए बड़ा सहारा साबित हो सकती है।

==================================

हर नागरिक को एक उपभोक्ता के रूप में रहना चाहिए सजग एवं जागरुक
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आयोजित किया गया सेमिनार, डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने की अध्यक्षता

हमीरपुर 24 दिसंबर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने मंगलवार को द उपभोक्ता संरक्षण संगठन हमीरपुर के सहयोग से यहां हमीर भवन में एक सेमिनार आयोजित किया। इसकी अध्यक्षता समाजसेवी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने की।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों, द उपभोक्ता संरक्षण संगठन के पदाधिकारियों और आम उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि हर नागरिक को एक उपभोक्ता के रूप में हमेशा सजग एवं जागरुक रहना चाहिए। किसी भी तरह की वस्तु की खरीद या विभिन्न सेवाएं प्राप्त करते समय हर उपभोक्ता के कई अधिकार होते हैं, लेकिन आम लोग इस ओर बहुत कम ध्यान देते हैं।
उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे आम लोगों को खाद्य वस्तुओं तथा दवाइयों की गुणवत्ता के प्रति जागरुक करने के लिए व्यापक अभियान चलाएं। विभिन्न वस्तुओं के मोल-तोल के संबंध में उपभोक्ताओं के अधिकारों के प्रति भी आम लोगों में जागरुकता बहुत जरूरी है। डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने अधिकारियों से सभी छोटी-बड़ी दुकानों मंे कैश मैमो की व्यवस्था सुनिश्चित करने के की अपील भी की, ताकि उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा हो सके।
द उपभोक्ता संरक्षण संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि इसके पदाधिकारी एवं सदस्य निस्वार्थ भाव से जनसेवा का कार्य कर रहे हैं और आम लोगों की समस्याओं को प्रशासन और सरकार के ध्यान में ला रहे हैं। डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि सेमिनार के दौरान संगठन की ओर से उठाए गए सभी मुद्दों को वह प्रशासन और सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
इससे पहले, संगठन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया, महासचिव मनोहर लाल कानूनगो और जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अनीष कुमार ने मुख्य अतिथि एवं सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के महत्व पर अपने विचार रखे। डिग्री कालेज प्राध्यापक सौरव सूद ने स्वास्थ्य सेवाओं में उपभोक्ताओं के अधिकार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मधु ने खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता, सैंपलिंग एवं टेस्टिंग और खाद्य आपूर्ति अधिकारी बीएस सेन ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
संगठन के अन्य पदाधिकारियों एसके कौड़ा, शंभू राम जसवाल, केके खन्ना, तेजनाथ, आरसी डोगरा और अन्य बुद्धिजीवियों ने भी आम लोगों से संबंधित समस्याएं उठाईं। सेमिनार में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती, नगर परिषद हमीरपुर के मनोनीत पार्षद डॉ. हर्ष कालिया और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।