नशामुक्त भारत अभियान में हर शिक्षण संस्थान पर किया जाएगा फोकस
एडीएम राहुल चौहान ने तय की अभियान की रूपरेखा, विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

हमीरपुर 23 दिसंबर। एडीएम राहुल चौहान ने सोमवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों और संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके जिला हमीरपुर में नशामुक्त भारत अभियान 2.0 के अंतर्गत चलाए जाने वाले विशेष अभियान की रूपरेखा तय की।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि नशे की बढ़ती समस्या को देखते हुए जिला हमीरपुर को नशामुक्त भारत अभियान 2.0 में शामिल किया गया है। इस अभियान के तहत कई जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और इसमें विभिन्न विभागों, संस्थाओं और पंचायतीराज संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
इन गतिविधियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान राहुल चौहान ने कहा कि नशा निवारण पर पुलिस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नेहरू युवा केंद्र, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य विभाग पहले से ही अलग-अलग कार्य कर रहे हैं। इन विभागों को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी देकर सभी संस्थानों को कवर किया जाएगा तथा इन संस्थानों में सुनियोजित ढंग से जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
एडीएम ने कहा कि नशे के जाल को रोकने के लिए सुनियोजित एवं सामूहिक प्रयासों तथा इसमें समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान में पंचायतीराज संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर ग्राम सभा के एजेंडे में नशा निवारण को शामिल करवाएं। उन्होंने कहा कि नशे की चपेट में आ चुके युवाओं के सही उपचार और इसके दुष्प्रभावों के प्रति आम लोगों को जागरुक करने के लिए डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज विभाग के साइकैट्री विभाग और कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञों की सेवाएं भी ली जाएंगी।
बैठक में अभियान के अन्य पहलुओं पर भी व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी बलदेव चंदेल ने अभियान का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, युवा सेवाएं एवं खेल, मेडिकल कालेज, ग्रामीण विकास और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

==================================

नगर राजभाषा कार्वान्वयन समिति हमीरपुर

एन.आई.टी.हमीरपुर में केंद्र सरकार के कार्यालयों को शत प्रतिशत कार्य हिन्दी में करने के

लिए किया प्रेरित

दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर के सम्मेलन कक्ष
में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बैठक का आयोजन किया गया | बैठक की अध्यक्षता
प्रो.हीरालाल मुरली धर सूर्यवंशी ने की | |
डॉ दीपक शर्मा ,राजभाषा अधिकारी, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर ने बैठक का
सञ्चालन किया | सर्वप्रथम अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित सभी सदस्य कार्यालयों के
विभागाध्यक्षों का भी स्वागत किया गया |
श्री सुनील चौहान,सचिव महोदय द्वारा वार्षिक कार्यक्रम पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया
जिस में ‘क’ क्षेत्र के लिए हिन्दी प्रगामी प्रयोग के लिए निर्धारित लक्ष्यों पर विस्तारपूर्वक
चर्चा की गई |
सदस्य कार्यालयों से प्राप्त विगत दो तिमाहियों की रिपोर्ट के आधार पर सचिव
द्वारा समीक्षा प्रस्तुत की गई :
अध्यक्ष महोदय द्वारा संबोधन :
अध्यक्ष महोदय, ने अपने संबोधन में कहा कि समस्त सदस्य कार्यालय हिन्दी के प्रचार
व प्रसार हेतु सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहे है जो सराहनीय है हिन्दी हमारी
राज भाषा के साथ राष्ट्रभाषा है ;किसी भी देश की भाषा उसकी संस्कृति की वाहक होती है
अत: जितनी भाषा सशक्त होगी उतनी ही संस्कति व राष्ट्र सशक्त होगा |
उन्होंने कहा कि हिंदी सबसे पुरानी भाषा नहीं है लेकिन इसके विस्तार और महत्व को
देखते हुए हिंदी को सभी ने सहर्ष स्वीकार किया इसलिए हिंदी राजभाषा बनी | अंग्रेजी तो
कुछ जगह ही चलती है परंतु हिंदी से किसी को भी कठिनाई नहीं है क्योंकि हिंदी सबको
जोड़ने वाली भाषा है | एक राष्ट्र के लिए एक राष्ट्रभाषा का होना जरूरी है भाषा के साथ
भावना जुड़ी होती है हिंदी हमारी अपनी भाषा है ,मातृभाषा है अत इससे हमारी भावना
भी जुड़ी हुई है हिंदी का प्रयोग करने को हम केवल सरकारी कामकाज न समझे बल्कि
अपना दायित्व समझे और जो भी काम हिंदी में हो सकता है उसे जरूर हिंदी में ही करें |
इसके लिए हमारा व्यवहार हमेशा सकारात्मक होना चाहिए |
अंत में डॉ.दीपक शर्मा,राजभाषा अधिकारी, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर ने
अध्यक्ष महोदय एवं उपस्थित समस्त सदस्यों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई |

सचिव,नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति,हमीरपुर

======================================

हड़ेटा में ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम में किया जनसमस्याओं का निवारण

नादौन 23 दिसंबर। गुड गवर्नेस वीक के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत हड़ेटा में ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम राकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला मत्स्य अधिकारी हमीरपुर, तहसीलदार गलोड़, खंड विकास अधिकारी नादौन, खंड चिकित्सा अधिकारी गलोड़, उपमंडल आयुष अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी नादौन, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग धनेटा, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग गलोड़, वन परिक्षेत्र अधिकारी गलोड़, उद्योग प्रसार अधिकारी नादौन, कृषि प्रसार अधिकारी हड़ेटा, सब इंस्पेक्टर पुलिस चौकी गलोड़, कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग गलोड़, कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग गलोड़, पंचायत प्रधान के साथ अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
इस दौरान ग्रामवासियों की ओर से कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 15 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया और 7 शिकायतों को संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त उपमंडल आयुर्वेद विभाग नादौन द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपना चेकअप करवाया।
विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों के साथ सांझा की और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन व गांव के लोगों के बीच दूरी को कम करना है। कार्यक्रम के आयोजन में ग्राम पंचायत प्रधान व उपप्रधान द्वारा पूरा सहयोग दिया गया। अंत में एसडीएम ने कार्यक्रम में आए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, पंचायत प्रतिनिधि व जनता का धन्यवाद किया।

========================================

हमीरपुर में वर्द्धमान ग्रुप की कंपनी के साक्षात्कार 27 को

हमीरपुर 23 दिसंबर। बद्दी स्थित वर्द्धमान टेक्सटाइल्स की इकाई ऑरो टेक्सटाइल्स में वीवर, फेब्रिक चेकर, रिवाइंडर और साइजर के 100 पदों को भरने के लिए 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 26 वर्ष तक के दसवीं या बारहवीं पास युवा पात्र होंगे। चयनित युवाओं को अप्रेंटिसशिप के दौरान 12 हजार रुपये मासिक वेतन और आवास सुविधा प्रदान की जाएगी। चार माह के बाद इन्हें 13,064 रुपये मासिक वेतन व अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

========================================

जिला स्तरीय बैंक सलाहकार एवं समीक्षा बैठक आयोजित, एडीसी ने की अध्यक्षता

धोखाधड़ी से निपटने के लिए उचित कदम उठाने के दिए निर्देश
जिला में बैंको ने सितम्बर तिमाही 2024 तक बांटे 1603.47 करोड़ के ऋण

ऊना, 23 दिसम्बर। अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने बैंकों को वार्षिक ऋण योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिए ताकि लोगों की आर्थिक जरूरतों को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने किसानों को लाभान्वित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को कृषि कार्ड वितरित, कृषि औजारों हेतु ऋण प्रदान करने तथा लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहित करने को भी कहा। यह बात एडीसी ने जिला स्तरीय बैंक सलाहकार एवं समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

महेंद्र पाल गुर्जर ने बैंकों की वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत की गई उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन प्राथमिक क्षेत्र में ऋण वितरण की कम उपलब्धि पर चिंता जताई। उन्होंने सभी बैंकों को जमा-ऋण अनुपात बढ़ाने और प्राथमिक क्षेत्र में ऋण वितरण में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों और नीतियों का पालन करते हुए बैंकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अधिक से अधिक लोगों को ऋण योजनाओं का लाभ मिले, जिससे आमजन और उद्यमियों को लाभ पहुंच सके। उन्होने सभी बैंको को निर्देश दिए कि सरकार प्रायोजित योजनाओं के तहत ऋण आवेदनों को समय पर मंजूरी दें। इसके अलावा बैंकिंग प्रणाली में ग्राहकों के साथ आए दिन हो रही धोखाधड़ी के लिए उचित कदम उठाने तथा अधिक से अधिक ग्राहकों को जागरूक करने एव सतर्कता बरतने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर भी जोर दिया।
एडीसी ने दूसरी तिमाही में बैंकों द्वारा लक्ष्यों के बदले उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए बताया कि जिला के बैंकों ने सितम्बर 2024 तक 2398.70 करोड़ के ऋणों के वार्षिक लक्ष्य के बदले में 1603.47 करोड़ के ऋण वितरित किए। बैंकों की जमा राशि 14397.57 करोड़ हो गयी है, इसमें 11.82 प्रतिशत वार्षिक दर से वृद्धि हुई है जबकि ऋण 11.16 प्रतिशत की दर से बढ़ कर 4396.40 करोड़ हो गया है। जिला का ऋण जमा अनुपात वर्ष में 30.54 प्रतिशत हो गया है। जिला का ऋण जमा अनुपात राष्ट्रीय लक्ष्य 60 प्रतिशत की अपेक्षा कम है। उन्होंने बैंकों का ऋण जमा अनुपात सुधारने के लिए बैंकों और सरकारी विभागों को भरसक प्रयत्न करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बैंकों ने 30 सितम्बर 2024 तक किसानों को 69,315 कृषि कार्ड वितरित किए हैं तथा सितम्बर तिमाही में बैंकों ने 940 कृषि कार्ड बांटे हैं। बैंकों का कृषि ऋण 829.98 करोड़ है जो कि कुल ऋणों का 19.13 प्रतिशत हैं। उन्होंने बैंकों को जनता के जीवन स्तर को सुधारने के लिए हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक लहरी मल, जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, भारतीय रिजर्व बैंक के जिला अग्रणी अधिकारी राहुल जोशी, आरसेटी निर्देशक पारुल विरदी, पशुपालन विभाग से डॉ दिनेश भरद्वाज, उपनिदेशक बागवानी, किशोरी लाल वर्मा सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों तथा सरकारी/गैरसरकारी अधिकारियों ने भाग लिया।
=====================================

3 चरणों में होंगे बल्क ड्रग पार्क परियोजना से जुड़ी जलापूर्ति योजनाओं के काम, खर्चे जाएंगे 66 करोड़ - मुख्य अभियंता अंजू शर्मा

जलशक्ति विभाग की मुख्य अभियंता ने हरोली का दौरा कर कार्यों की प्रगति का लिया जायजा
ऊना, 23 दिसंबर. जल शक्ति विभाग की मुख्य अभियंता अंजू शर्मा ने सोमवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और बल्क ड्रग पार्क परियोजना से जुड़ी जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि बल्क ड्रग पार्क के लिए जल आपूर्ति से संबंधित कार्यों को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा, जिन पर कुल 66 करोड़ रुपये का व्यय होंगे। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उचित दिशा-निर्देश भी दिए।
मुख्य अभियंता ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय का दायित्व संभाल रहे उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री के कुशल मार्गदर्शन में बल्क ड्रग पार्क परियोजना से जुड़ी जल शक्ति विभाग की सभी योजनाओं को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिए तत्परता से काम किया जा रहा है। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेशभर में पेयजल, सिंचाई, और सीवरेज सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए के कार्योें को गति दी गई है, ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
अंजू शर्मा ने बताया कि बल्क ड्रग पार्क परियोजना से जुड़ी जलापूर्ति योजनाओं का कार्य तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 15 ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे, जिनसे 15 एमएलडी पानी 50 लाख लीटर भंडारण क्षमता वाले टैंक में पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही, 15 ट्यूबवेलों से पानी उठाकर 25 लाख लीटर क्षमता वाले संग्रह टैंक में भेजा जाएगा। इन टैंकों के माध्यम से बल्क ड्रग पार्क के आधारभूत ढांचे में जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। दूसरे चरण में प्रशासनिक ब्लॉक के लिए दो ट्यूबवेलों से पानी उठाकर आपूर्ति की जाएगी, ताकि प्रशासनिक कार्यों के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो। तीसरे चरण में 11 करोड़ रुपये की लागत से चार तालाबों का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही, जल शक्ति विभाग के बंद पड़े बोरवेलों को बारिश के पानी से रिचार्ज करके पुनः उपयोग में लाया जाएगा।
हरोली में पेयजल-सिंचाई-बाढ़ नियत्रण के कार्यों पर खर्चे जा रहे 215 करोड़
मुख्य अभियंता ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में 215 करोड़ रुपये की विभिन्न पेयजल-सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण की परियोजनाओं के काम प्रगति पर हैं। इनमें 51 करोड़ रुपये की 22 सिंचाई योजनाओं और 134 करोड़ रूपये की 11 पेयजल योजनाओं के काम किए जा रहे हैं। इसके अलावा लालूवाल-पोलियां-क्षेत्रां तीन गावों के लोगों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये की पेयजल योजना काम लगभग पूर्ण कर लिया गया है। वहीं, बाढ़ नियंत्रण कार्यों में भी 25 करोड़ रुपये की तीन योजनाओं का काम प्रगति पर है। इसके अलावा उन्होंने हरोली में जलशक्ति विभाग के करीब 7 करोड़ रुपये से बन रहे विश्राम गृह के कार्य का निरीक्षण भी किया।
मुख्य अभियंता के दौरे में जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेश धीमान, हरोली के अधिशासी अभियंता पुनीत शर्मा उनके साथ रहे।
============================================
फोक मीडिया दलों ने मोह खास, परोइयां, बुधान और मलांगड़ के ग्रामीण किए जागरूक
ऊना, 23 दिसम्बर। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध सांस्कृतिक दलों ने जागरूक अभियान के अंतिम दिन मोह खास और परोइयां तथा बुधाऩ और मलांगड़ में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों व नशा निवारण विषय पर जागरूक किया।
इस दौरान आरके कलामंच चिंतपूर्णी और पूर्वी कलामंच जलग्रां टब्बा ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सरकार ने अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्प संख्यक वर्ग, एकल नारी, विधवा व दिव्यांगजन से सम्बन्धित अभ्यार्थियों को कम्पयूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 5 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया है। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्माननिधि योजना के तहत प्रदेश में अभी तक कुल 30,929 महिलाओं को इसका लाभ दिया गया है। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनों की मूलभूत शैक्षणिक आवश्कताओं को पूरा करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा मूकबधिरों तथा दृष्टिबाधित बच्चों के लिए सुन्दरनगर व ढल्ली में जमा दो तक शैक्षणिक संस्थान संचालित किए जा रहे हैं जंहा उन्हें उन्नत निःशुल्क शिक्षा व आवासीय सुविधा प्रदान की जा रही है।
इस मौके पर संबंधित पंचायत प्रतिनिधि सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
==============================================
प्रीतिका ऑटोकास्ट में भरे जाएंगे 19 पद, साक्षात्कार 26 को
ऊना, 23 दिसम्बर। मैसर्ज प्रीतिका ऑटोकास्ट प्राइवेट लिमिटेड बाथड़ी में फिटर, इलेक्ट्रिशियन, कोर मेकर, डीइटी और जीइटी के 19 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 26 दिसम्बर को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में लिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि जीइटी और डीइटी के 4 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता मकैनिकल में डिग्री/डिप्लोमा के साथ-साथ एक से दो वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को 14 से 15 हज़ार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। फिटर व इलैक्ट्रिशियन के पांच पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता फिटर और इलेक्ट्रिकल में आइटीआई और दो से तीन साल का अनुभव होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थी को 13 हज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। कोर मेकर के दस पदों के लिए 10वीं व 12वीं पास तथा एक से साल का अनुभव अनिवार्य है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी को 12 हज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।
अक्षय शर्मा ने बताया कि इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्मतिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित बायोडाटा की कॉपी अनुभव प्रमाण पत्र लेकर साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 82192-30739 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
====================================
सुरक्षा गार्ड-सुरक्षा व सुपरवाइजर के 200 पदों के लिए साक्षात्कार
धर्मशाला, 23 दिसम्बर। सिस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के 200 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला जिला कांगड़ा को अधिसूचित किए हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और आयु सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है। इस साक्षात्कार के लिए केवल पुरुष आवेदक पात्र हांेगे। इसके लिए वजन 55 से 95 किलोग्राम के बीच और लम्बाई 168 सेंटीमीटर या उससे अधिक होनी जरूरी है।
उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 17 हजार से 20 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ दिनांक 24 दिसम्बर को उप रोज़गार कार्यालय बैजनाथ, 26 दिसम्बर को उप रोज़गार कार्यालय नगरोटा बगवां, 27 दिसम्बर को उप रोजगार कार्यालय देहरा तथा 28 दिसम्बर को उप रोजगार कार्यालय ज्वालामुखी में सुबह 11 बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। इस साक्षात्कार के सम्बन्ध में यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8558062252 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विभागीय वेबसाइट पर साक्षात्कार का ब्यौरा अपलोड कर दिया गया है। सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले ीजजचेरूध्ध्ममउपेण्ीचण्दपबण्पद पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नम्बर से लॉगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही सिस इंडिया लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करें। विभागीय साईट पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।