MANDI, 28.12.24-बाल विकास परियोजना, मण्डी-सदर के उप-मण्डल सदर के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/ सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने हेतु साक्षात्कार 30.12.2024 को कार्यालय उप-मण्डलाधिकारी (ना0) सदर में रखे गए थे तथा आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 28.12.2024 निश्चित की गई थी उक्त साक्षात्कार की तिथि में आंशिक बदलाव किया गया हैं। अतः जो साक्षात्कार 30.12.2024 को कार्यालय उप-मण्डलाधिकारी (ना0) सदर में रखे गए थे वो अब 06.01.2025 को कार्यालय उप-मण्डलाधिकारी (ना0) सदर में प्रातः 11ः00 बजे से लिए जाएंगे तथा पात्र आवेदक उक्त पदों हेतु अब 03.01.2025 तक कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी, मण्डी-सदर, जिला मण्डी, हि0प्र0 में अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं।